Sharmin Segal Trolling: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस सीरीज में मनीषा कोईराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिती राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा और शर्मिन सेगल दिखाई दी हैं. इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस को अपने काम के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं, तो कुछ ट्रोल भी हुई हैं. 


शर्मिन ने एक्टर्स की जात को बताया इनसिक्योर


इसमें सबसे पहला नाम संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल का है, जिन्होंने इस सीरीज में लीड रोल आलमजेब का किरदार निभाया है. 'हीरामंडी' में शर्मिन सेगल को एक्सप्रेशनलेस होने की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच हीरामंडी की स्टारकास्ट ने एबीपी के ENT Live को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में शर्मिल सहगल ने ऐसा बयान दे दिया जिसे हर कोई सुनकर शॉक्ड हो गया. 


अदिति राव ने 'आलमजेब' को दिया करारा जवाब!


इस वीडियो में शर्मिल सहगल को अदिति राव के साथ बहस करते देखा गया. वीडियो में शर्मिन ने कहा कि, 'एक्टर्स की जात इनसिक्योर होती है. इसपर अदिति ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि, 'लेकिन एक्टर तो इंसान ही होते हैं', इसके आगे शर्मिन अदिति की बात इग्नोर करते हुए कहती है कि, 'अगर आप इनसिक्योर नहीं होते हैं, मेरा मतलब सोनाक्षी सिन्हा को छोड़कर, क्योंकि वह सबसे सिक्योर इंसान हैं, मैं जानती हूं. लेकिन इस इनसिक्योरिटी में भी एक जादू होता है.'



शर्मिन ने आगे कहा कि, 'अगर कोई इनसिक्योर नहीं है, तो आप खुद को एक आगे की लाइन तक नहीं धकेल रहे हैं. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि इनसिक्योरिटी में मजा है. शर्मिन की ये बात अदिति को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि इनसिक्योरिटी भयानक है और उन्हें ये पसंद नहीं है. इसी बीच दोनों एक्ट्रेस के बीच बहस होती हुई दिखती है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा शर्मिन की बातों पर मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. 


दर्शकों को पसंद नहीं आई 'आलमजेब' की एक्टिंग


बता दें कि 'हीरामंडी' में शर्मिन सहगल की एक्टिंग दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है. सोशल मीडिया पर उनको बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ 'हीरामंडी' की बाकी एक्ट्रेसेस मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिंहा, ऋचा चड्डा, संजीदा शेख ने अपनी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है. 


 


यह भी पढ़ें: Heeramandi की 'बिब्बोजान' ने Cannes में की 'गजगामिनी वॉक', वायरल वीडियो में एक्ट्रेस की नजाकत के कायल हुए फैंस