Panchayat 3: वेब सीरीज पंचायत के सीजन 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जितनी पास इसकी रिलीज डेट आ रही है उतना ही लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है. ट्रेलर के बाद से ज्यादा क्रेज हो गया है क्योंकि उसमें नए सचिव जी की एंट्री के बारे में भी हिंट दे दिया गया है. इस चुनाव के सीजन में फुलेरा गांव में भी राजनीति का माहौल पूरा छाया हुआ है. अब देखना होगा कि फुलेरा के ग्राम प्रधान का चुनाव कौन जीतता है. 


पंचायत 3 बहुत खास होने वाला है. सीरीज के डायरेक्टर दीपक मिश्रा ने खुद नए सीजन को लेकर राज खोल दिए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में सीरीज के बारे में बताया है.


पंचायत 3 में क्या होगा खास? 
रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर दीपक मिश्रा ने कहा, 'कैरेक्टर को लोग जानते हैं. लेकिन इनकी जिंदगी में कुछ नया होगा. चंदन को लोग जानते हैं कि ये सीधा-सादा लड़का है, लेकिन कोई नई सिचुएशन आ जाए तो ये कैसे और क्या बिहेव करेगा ये नये सीजन में देखने को मिलेगा.'


पंचायत 3 में सचिव जी को लेकर उन्होंने कहा, 'सचिव जी जितना इन्वॉल्व होते जा रहे हैं उतने ही फंसते जा रहे हैं. उसी हिसाब से उसकी अपनी कैट की तैयारी भी चलती जा रही है. प्रधान जी का और प्रहलाद का अलग रुप देखने को मिलेगा. ये सारी बातें एकदम फ्रेश हैं और नई हैं इस सीजन में. और भी प्यारी प्यारी छोटी छोटी कहानिया हैं. हार्ट एंड सोल सेम रहेगा.' 



सचिवजी हैं एक्साइटेड
सचिवजी का किरदार निभाने वाले जीतेंद्र कुमार ने कहा, 'सीजन 3 के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. पहले और दूसरे सीजन के स्पेस को मेंटेन रखते हुए कहानी को और बढ़ाया गया है. गांव की और चीजें, हरकतें दिखाई गई हैं. उम्मीद करता हूं लोगों को पहले और दूसरे सीजन में जो वाइब देखने को मिली थी वो तीसरे सीजन में भी मिलेगी.'


पंचायत 3 रिलीज डेट (Panchayat Season 3 Release Date)


पंचायत का तीसरा सीजन 28 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है. सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, संविका, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैजल मलिक और अशोक पाठक जैसे कई कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस बार फुलेरा गांव में क्या अलग होने वाला है इसके लिए अब फैंस को थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Health Update: कैसी है अब शाहरुख खान की तबीयत? जूही चावला ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'वे पहले से अब...'