अश्नीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में अब लोगों को मजा आने लगा है. शो में जो टास्क हो रहे हैं उसे दिलचस्प बनाया जा रहा है साथ ही अब रूलर को डर सता रहा है कि कहीं उन्हें वर्कर बनकर बेसमेंट में न जाना पड़े. शो में हाल ही में नयनदीप रक्षित टास्क जीतकर अल्टीमेट रूलर बन गए हैं. जिसके बाद उन्हें दो पावर मिली. एक से उन्होंने पवन सिंह को सेव कर लिया वहीं दूसरी से आहाना कुमरा को फॉल के लिए नॉमिनेट कर दिया है. आहाना के अलावा दो और रूलर हैं जिन्हें सारे रूलर ने मिलकर नॉमिनेट कर दिया है. आहाना के साथ कीकू शारदा और बाली नॉमिनेट हुए हैं.

Continues below advertisement

शो में सबसे ज्यादा जो एंटरटेन कर रहा है वो कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह हैं. पवन सिंह नॉमिनेशन के अगले दिन कीकू और बाली के साथ मिलकर आहाना कुमरा का मजाक उड़ाते नजर आए. उनकी बातें सुनकर कीकू भी जोर-जोर से हंसने लगे.

पवन सिंह ने उड़ाया आहाना का मजाकपवन सिंह कहते हैं- 'ये अजीब प्राणी है भाई, इसे भगवान ने बनाया है. विचित्र आत्मा है, इसकी क्या नैचुरैलिटी है क्या नेचुरलपना है. लग रहा है पूरे गेम का बोझ इसी के सिर पर है, इतना प्रेशर में चल रही है. बेचारी इतने प्रेशर में हैं ना कि शो का क्या होगा, हमारा क्या होगा. टीआरपी मिलेगा मेरे जाने के बाद या नीचे जाने के बाद. सब वो ही उसे सता रहा है. बाकी हम सब लोगों का क्या होगा. ये सारे लोग कहां जाएंगे.'

Continues below advertisement

बता दें पवन सिंह पहले भी कई बार बोल चुके हैं कि उन्हें आहाना का इंग्लिश में बात करना पसंद नहीं आता है. वो इंग्लिश में बात करके अपना एटीट्यूड दिखाती हैं.

शो में आगे आहाना, कीकू और बाली वर्कर के साथ मिलकर टास्क कर रहे हैं. जिसमें जो जीतेगा उसमें से एक वर्कर रूलर बनकर ऊपर आ जाएगा. अब देखना होगा कौन-सा वर्कर रूलर बनकर पेंट हाउस में आने वाला है.

ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पूरे हुए 4500 एपिसोड्स, पूरी टीम ने इस तरह किया सेलिब्रेट