अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने आते ही धमाल मचा दिया था. किसी ने नहीं नहीं सोचा था कि ये फिल्म इतना धमाल मचा देगी. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनीं सैयारा का लोग ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. ओटीटी पर ये फिल्म आज यानी 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म के रिलीज होने के बाद लोग इसे लगातार देख रहे हैं. सुबह से सोशल मीडिया पर सैयारा छाई हुई है. सैयारा देखने के बाद लोग फिल्म को लेकर कमेंट कर रहे हैं.

सैयारा को लेकर क्रेज लोगों में बढ़-चढ़कर देखने को मिला था. अभी भी यंग जनरेशन इस फिल्म को ओटीटी पर देख रही है और इसकी तारीफ करते नहीं रुक रही है. सिनेमाघरों के बाद घर में देखने पर भी लोग रो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि सैयारा को ओटीटी पर रिलीज होने के बाद कैसा रिएक्शन मिल रहा है.

सैयारा के दीवाने हुए फैन

सैयारा को नेटफ्लिक्स पर देखने के बाद लोग ढेर सारे पोस्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा-अजीब बात है, लेकिन सैयारा देखते समय मैंने थिएटर में एक भी आंसू नहीं गिराया था, लेकिन आज दोबारा देखने के बाद गिरा. आखिरी क्रिकेट सीन ने मुझे रुला दिया. दूसरे ने लिखा- सैयारा का सबसे बड़ा W है इसका म्यूजिक और स्क्रीन पर गूंजते इमोशंस, खासकर आखिरी 20 मिनट. अहान और अनीत की एक्टिंग और उनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी. यह एक ऑल टाइमर एल्बम है, खासकर हमसफ़र और सैयारा का टाइटल ट्रैक, बहुत खूबसूरत.

एक ने लिखा- कोई भी इस सीन के बारे में बात क्यों नहीं कर रहा है जिस तरह से कृष कहानी सुना रहा है और वाणी उसका दर्द महसूस कर रही है. उसे देख रही है उफ्फ, यहां सब कुछ पीक पर है उस पियानो की धुन पर. दूसरे ने लिखा-भाई, मोहित सूरी, मुझे फिल्म बहुत पसंद आई. शानदार और अहान और अनीत दोनों ने कमाल का काम किया है.

बता दें सैयारा सिनेमाघरों पर 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 577 करोड़ का कलेक्शन किया है.

ये भी पढ़ें:  Rise And Fall की ये कंटेस्टेंट हुई गलती से 'प्रेग्नेंट', शो के बीच कर दिया चौंकाने वाला खुलासा!