'सेक्रेड गेम्स' फेम कुब्रा सैत को कई बार अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हुए देखा गया है. फिर चाहे वो वन नाइट स्टैंड को लेकर हो या मानसिक स्वास्थ्य को लेकर हो. इन दिनों कुब्रा अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके अजन्मे बच्चे का पिता बिल्कुल भी उसकी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता था. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो फ्यूचर में बच्चा नहीं चाहतीं. कुब्रा ने बताया कि उन्होंने इस बारे में अपनी किताब में भी लिखा है.
इतनी बड़ी जिम्मेदारी कैसे ले सकती हूं
एक्ट्रेस ने आगे कहा,' उस आदमी के साथ मैं बैठी और इस बारे में बात की. उसने कहा कि मैं जो चाहूं कर सकती हूं. मुझे महसूस हुआ कि मेरी परवाह नहीं है इस आदमी को, तो फिर मैं क्या करूंगी? कैसे मैं अकेले इतनी बड़ी जिम्मेदारी ले सकती हूं. मुझे तो ये भी समझना था कि मैं इस बच्चे को पालने के लिए क्या पर्याप्त हूं भी या नहीं.'
बचपन में हुई दुर्व्यवहार
कुब्रा ने आगे कहा कि इन सब चीजों के होने के बाद वो अंदर ही अंदर काफी परेशान थी. क्योंकि इस बात के बारे में उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया था. एक्ट्रेस ने कहा कि इन सब बातों के साथ उन्होंने खुद को शांत कर लिया. वो कहती हैं कि जब बचपन में आप किसी तरह के दुर्व्यवहार के शिकार होते हैं तो आपका जो परिवार होता है वो असंतुलित होता है.
ऐसे में आप बाहर सहारा ढूंढने लगे हैं. फिर चाहे वो गलत होता है या सही. उस बारे में गहराई से नहीं सोच पाते हैं. मैं खुद ही गिरी और उठ खड़ी हुई. दरअसल, कुब्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि नशे की हालत में उन्होंने एक दोस्त के संग वन नाइट स्टैंड किया और प्रेग्नेंट हो गई.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में मचेगा अब तक सबसे बड़ा बवाल, पराग का बूढ़ापा खराब करेगी ख्याति