ओटीटी पर इस हफ्ते कई नई फिल्मों का तांता लगने वाला है. ओटीटी लवर्स के लिए ये बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इस हफ्ते हर तरह की ऑडिएंस को ध्यान में रखते हुए ये फिल्में रिलीज की जा रही हैं. देशभक्ति के साथ–साथ इस लिस्ट में उन फिल्मों के नाम भी शामिल है जो अपने सस्पेंस थ्रिलर से आपके दिमाग की बत्ती जला देंगे. यहां देखिए इन फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म की पूरी लिस्ट.

सारे जहां से अच्छाप्रतीक गांधी स्टारर ये फिल्म 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और इससे आपको भारत की असली ताकत भी समझ आएगी. फिल्म की कहानी इंडियन जासूस विष्णु शंकर और आईएसआई एजेंट मुर्तजा मालिक के इर्द–गिर्द घूमती है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप ये फिल्म जरूर देखें.

एलियन: अर्थये प्रिक्वल सीरीज नोआह हॉली द्वारा निर्मित है. एक बार फिर एलियन फ्रेंचाइजी ऑडिएंस के डिमांड के लिए जीनोमोर्फ सीरीज के साथ वापसी कर रही है. इस फिल्म को आप जीओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

तेहरानजॉन अब्राहम, नीरू बाजवा और मानुषी चिल्लर स्टारर फिल्म तेहरान 14 अगस्त से जी 5 पर स्ट्रीम करेगी. इस फिल्म की कहानी 2012 में दिल्ली में इजरायली एंबेसी के पास हुए बम धमाके पर आधारित है.

अंधेराइस हॉरर सीरीज में प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला, प्रिया बापत और करणवीर मल्होत्रा लीड रोल निभाते नजर आएंगे. इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में इंस्पेक्टर कल्पना कदम मेडिकल स्टूडेंट जय के साथ संदिग्ध अवस्था में गायब हुई एक महिला को ढूंढने की कोशिश करते हैं. सीरीज में आपको इतने ट्विस्ट देखने को मिलेगे कि आपका माथा चकरा जाएगा. इसे आप 14 अगस्त से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

कोर्ट कचहरीये कोर्टरूम ड्रामा 13 अगस्त को सोनी लिव पर रिलीज की जाएगी. इसमें आशीष वर्मा और पवन मल्होत्रा लीड रोल में हैं. इस सीरीज की स्टोरीलाइन इतनी दमदार है कि आप अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

नाइट ऑलवेज कम्सये क्राइम ड्रामा नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस अपने परिवार को बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देती है.

फिक्स्डनेटफ्लिक्स पर 13 अगस्त को एडल्ट एनीमेशन कॉमेडी फिक्स्ड रिलीज होने वाली है. इसमें एक कुत्ते की कहानी दिखाई गई की जिसके पास अब जिंदा रहने के लिए सिर्फ 24 घंटे हैं और इसी बीच उसे पता चलता है कि वो नपुंसक है. फिल्म का कंटेंट इतना दमदार है कि इसे देख आप खूब हसेंगे.

द ड्रॉपये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म आज यानी 11 अगस्त से जीओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है. इस फिल्म में मेघन फाही और ब्रैंडन स्क्लेनर लीड रोल में नजर आएंगे और फिल्म की कहानी इनके खतरनाक पहले डेट के इर्द–गिर्द घूमती है.

ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड में आने से क्यों परहेज करते हैं साउथ स्टार? जूनियर एनटीआर ने बताई चौंताने वाली वजह