कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का एपिसोड रक्षाबंधन स्पेशल था. जिसमें शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी और भाई-बहन की जोड़ी हुमा कुरैशी और साकिब सलीम आए थे. चारों के साथ कपिल शर्मा ने खूब मस्ती की. शिल्पा शेट्टी के हर बात पर ऐसे जवाब आ रहे थे कि हर कोई उनसे इंप्रेस हो रहा था. शो में सभी ने एक-दूसरे से जुड़े सीक्रेट भी शेयर किए. इसी दौरान कपिल ने गोविंदा की एक बात का जिक्र किया जो उन्होंने पिछले सीजन में बताई थी.
कपिल शर्मा के शो के पिछले सीजन में गोविंदा आए थे. उससे कुछ दिन पहले ही उनके पैर में गोली लगी थी. बताया गया कि ये एक अनजाने में हुआ हादसा था. जिसमें वो अपनी पिस्तौल साफ कर रहे थे और नीचे पैर की तरफ गोली चल गई थी.
शिल्पा शेट्टी ने गोविंदा को कही थी ये बातगोविंदा ने शो में बताया था कि जब उनके पैर में गोली लगी थी तब शिल्पा शेट्टी उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल में आईं थीं. तब उन्होंने गोविंदा से पूछा कि 'गोली कैसे लगी? उस समय पत्नी सुनीता तब कहां थी? तब गोविंदा ने बताया था कि सुनीता मंदिर में थी. तब शिल्पा ने कहा कि गोली किसने मारी?' शिल्पा भी गोविंदा का ये किस्सा सुनकर हंसने लगीं.
शिल्पा ने किया रिएक्टजब कपिल शर्मा ने शिल्पा शेट्टी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- 'कभी-कभी आदमी ताकतवर होते हैं और दुनिया उनसे डरती है लेकिन वो आदमी सिर्फ अपनी पत्नी से डरता है. एक आदमी की आंखें तभी खुलती हैं जब वो शादी करता है.' शिल्पा की ये बात सुनकर हर किसी ने इस पर सहमति जताई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही संजय दत्त के साथ केडी में आने वाली हैं. इसके अलावा शिल्पा कई बड़े ब्रांड भी एंडोर्स कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: आमिर खान के भाई फैसल ने लगाए गंभीर आरोप, परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर किया सभी दावों को खारिज