OTT Most Watched Shows: ओटीटी पर इस हफ्ते कई नए शोज और सीरीज रिलीज हुए थे. जिनमें से कुछ ने लोगों का खूब दिल जीता और टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गए. ऑरमैक्स मीडिया ने भी सबसे ज्यादा देखी गई पांच सीरीज की लिस्ट जारी कर दी है. देखिए इसमें किसने नंबर वन पर जगह बनाई और कौन सा शो टॉप 5 में पहुंचा.
1. ग्राम चिकित्सालय - इस हफ्ते सभी क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस शोज को पीछे छोड़ते हुए ‘ग्राम चिकित्सालय’ ने पहले नंबर पर जगह बना ली है. इस शो को 4.8 मिलियन की रेटिंग मिली है. शो की कहानी और एक्टर्स का काम दोनों ही लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
2. द रॉयल्स - ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ इस हफ्ते दूसरे नंबर पर रही. इस सीरीज को 4.2 की रेटिंग मिली. शो में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
3. है जुनून - ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट - इस सीरीज ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इसमें नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडिस जैसे स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है. शो को 2.3 की रेटिंग मिली है.
4. बैटलग्राउंड - रुबीना दिलैक के इस शो का फिनाले हो चुका और विनर भी मिल चुका है. फिर ये फिटनेस रिएलिटी शो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रहा. शो को 2.2 की रेटिंग मिली है. ये शो अमेजन और एम एक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुआ है.
5. हिप हॉप इंडिया 2 - लिस्ट में पांचवें नंबर पर मलाइका अरोड़ा और रेमो डीसूजा का डांस रिएलिटी शो ‘हिप हॉप इंडिया 2’ ने अपनी जगह बनाई. इस शो को 2.1 की रेटिंग मिली है. बता दें कि इस शो का भी फिनाले हो चुका है. फिर भी दर्शक इसे देख रहे हैं. आप इसे अमेजन और एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हो.
ये भी पढ़ें -