OTT Release This Week: हर हफ्ते आपके वीकेंड को हैप्पी बनाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं जो आपकी बोरियत को टाटा बाय-बाय कह देती हैं. इस हफ्ते भी ओटीटी पर हर जॉनर की फिल्म रिलीज होने जा रही है. हॉरर, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इस गर्मी में अब कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं है. आप घर में रहकर ही एंजॉय कर सकती हैं.

हंटहंट एक मलयालम हॉरर-मर्डर मिस्ट्री है. इस फिल्म में एक फॉरेंसिक पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर की कहानी दिखाई गई है. जो गायब हुई एनेस्थीसिया स्टूडेंट के कंकाल के अवशेषों की मिस्ट्री सॉल्व करती है. फिल्म में भावना, रेंजी पनिक्कर, चंधुनाथ, डेन डेविस, अनु मोहन, अजमल आमिर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 23 मई को रिलीज होगी. ये फिल्म मनोरमा मैक्स पर रिलीज होगी.

साइनरये एक वेब सीरीज है, जिसमें एक लड़की की कहानी दिखाई गई है जो अपनी बहन और उसके बॉस के रिश्ते को लेकर परेशान रहती है. शो में जूलियन मूर, ग्लेन हॉवर्टन, मेगन फही अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये सीरीज 22 मई को रिलीज होगी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

फियर स्ट्रीट: प्रॉम क्वीनफियर स्ट्रीट : प्रॉम नाइट' 23 मई के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की कहानी शेडिसाइड हाई स्कूल में हुई प्रॉम नाइट के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में टीन हॉरर ड्रामा दिखाया गया है. ये आपको काफी डराने भी वाली है.

अभिलाषमअभिलाषम एक मलयालम रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म में सैजू कुरुप और तन्वी राम अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 23 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

ट्रूथ और ट्रबल

रिएलिटी सीरीज ट्रुथ और ट्रबल 23 मई को जियोस्टार पर रिलीज होगी. इसे यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल होस्ट करेंगे. इस शो में कपल्स और फैमिलीज लाइ डिटेक्टर टेस्ट का सामना करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Salman Khan Upcoming Movie: अब रियल हीरो 'कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू' का किरदार निभाएंगे सलमान खान, जानें- कब और कहां होगी फिल्म की शूटिंग