अगर आपको लगता है कि कोरियाई ड्रामा में सिर्फ रोमांस होता है तो आप गलत हैं क्योंकि कोरियाई हॉरर थ्रिलर्स आपकी रूह कंपा देंगी. इन कोरियन हॉरर ड्रामा में कहानियां सस्ते डरावने सीन्स पर बेस्ड नहीं होती हैं. इनमें जहां एक पल के लिए आप एक एक्साइटिंग क्राइम इनवेस्टिगेशन में उलझे होते हैं तो अगले ही पल आप किसी सुपरनेचुरल चीज़ को देख रहे होते हैं जिसे आप ठीक से समझा नहीं सकते, और यही रोमांच है. रोंगटे खड़े कर देने वाले कोरियाई हॉरर थ्रिलर्स आपको अपने आखिरी पलों तक बांधे रखते हैं. बिना ज़्यादा देर किए, आइए कोरियाई हॉरर थ्रिलर्स की लिस्ट जानते हैं और ये भी जानते है कि ये ओटीटी पर कहां अवेलेबल हैं,
एक्सहुमा - अमेज़न प्राइम वीडियोलॉस एंजिल्स में रहने वाला एक अमीर कोरियाई-अमेरिकी परिवार मानता है कि उनके न्यू बॉर्न बेटे पर एक पूर्वज का श्राप है. वे अपने पूर्वज की आत्मा को खुश करने के लिए कब्र को दूसरी जगह रिलोकेट करने के लिए एक शक्तिशाली ओझा, ह्वा-रिम (किम गो-यून) और उसके शिष्य, बोंग-गिल (ली डो-ह्यून) की मदद लेते हैं. इस खतरनाक मिशन को पूरा करने के लिएये दोनों एक अनुभवी भू-विज्ञानी, किम सांग-देओक (चोई मिन-सिक) और येओंग-ग्यून (यू हे-जिन) की मदद लेते हैं. वे साथ मिलकर पूर्वजों की कब्र खोदते हैं, और अनजाने में एक ऐसी सुपरनैचुरल पावर को मुक्त कर देते हैं जो रूह कंपा देती है. इसे आप अमेजन प्रॉइम वीडियो पर देख सकते हैं.
द डिवाइन फ़्यूरी - अमेज़न प्राइम वीडियोइस साउथ कोरियाई एक्शन-हॉरर थ्रिलर फिल्म में "व्हाट्स रॉन्ग विद सेक्रेटरी किम" के अभिनेता पार्क सियो-जून मुख्य भूमिका में हैं. वह योंग-हू की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक सफल MMA फाइटर है, जो अपने पिता की दुखद मौत के बाद अपना विश्वास खो चुका है. जब उसके हाथों पर अचानक रहस्यमयी घाव दिखाई देते हैं, तो उसकी मुलाकात फादर आह्न (आह्न सुंग-की) से होती है, जो सियोल में अंधेरी ताकतों से लड़ने वाले एक अनुभवी भूत भगाने वाले हैं. स्टाइलिश फाइट सीक्वेंस, डरावनी सुपरनैचुरल एनकाउंटर वाली इस मूवी को भी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ग्योंगसेओंग क्रिएचर – नेटफ्लिक्ससियोल (तब ग्योंगसेओंग कहा जाता था) में जापानी औपनिवेशिक शासन के दौरान 1945 में सेट की गई ये सीरीज़ एक अमरी मोहरे की दुकान के मालिक, जंग ताए-सांग (पार्क सियो-जून) और गुमशुदा व्यक्तियों के विशेषज्ञ, यूं चाए-ओक (हान सो-ही) के इर्द-गिर्द घूमती है. उनका सामना अमानवीय एक्सपेरिमेंट्स से पैदा हुए भयानक जीवों से होता है. इसे देखने के बाद आप सिहर जाएंगे. इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है.
ए टेल ऑफ टू सिस्टर्ससु-मी को मेंटल इंस्टीट्यूट से छुट्टी मिलने के बाद, वह अपनी छोटी बहन सु-योन के साथ घर लौटती है. वहां पहुँचने पर, उनकी सौतेली माँ, यून-जू, उनका वेलकम करती है. जैसे ही बहनें एक घर में रूकती हैं वैसे ही बेचैन करने वाली घटनाएं सामने आने लगती हैं – भूतों के पैरों के चलने की आवाजें, घोस्ट की फिगर्स, और परिवार के सदस्यों के बीच बढ़ता तनाव. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है वैसे-वैसे डरावनी चीजें भी होती हैं. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
रेवेनेंट (2023) – जियोहॉटस्टारयह 12-एपिसोड की कोरियाई हॉरर-थ्रिलर सीरीज़ लोककथाओं, साइकोलॉजिकल डर और क्राइम इनवेस्टिगेशन का ब्लेंड है. इसकी कहानी गु सान-योंग (किम ताए-री) की है, जो एक सिविल सर्वेंट बनना चाहता था उसकी लाइफ में तब बड़ा ही भयानक मोड़ आता है जब उसे अपने दिवंगत पिता की रहस्यमय विरासत मिलती है. उसे पता ही नहीं होता कि इस अवशेष में एक बदला लेने लाली आत्मा है जो धीरे-धीरे उस पर कब्ज़ा करने लगती है, जिससे उसके आसपास रहस्यमयी आत्महत्याएं होने लगती हैं. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड में आने से क्यों परहेज करते हैं साउथ स्टार? जूनियर एनटीआर ने बताई चौंताने वाली वजह