India's Got Latent Controversy: बीयर बाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के कॉमेडी रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में बतौर गेस्ट पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछा था जो तेजी से वायरल हो गया और इसके लिए रणवीर इलाहाबादिया को काफी ट्रोल किया गया. मामला इतना बढ़ गया था कि उनके खिलाफ कई शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं. वहीं विवाद को बढ़ता देख चल कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड को अब YouTube से हटा दिया गया है.
NHRC ने भी यूट्यूब को प्लेटफॉर्म से कंटेंट हटाने के लिए कहा थाकॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent में की गई टिप्पणियों के खिलाफ NHRC ने यूट्यूब को पत्र लिख कर, प्लेटफॉर्म से कंटेंट को हटाने के लिए कहा है साथ ही 3 दिन के अंदर जवाब भी देने को कहा है. इसके साथ ही गुवाहाटी पुलिस ने भी इस मामले में FIR दर्ज की है. वहीं NHRC मेंबर प्रियांक कानूनगो ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए शो में शामिल कंटेंट क्रिएटर्स को पशु की संज्ञा दे दी है और इनके सामाजिक बहिष्कार की बात कही है. साथ ही गुवाहाटी पुलिस को सलाह दी है कि इन्हें गिरफ्तार करके इनका मानसिक इलाज कराया जाना चाहिए.
NHRC मेंबर प्रियांक कानूनगो ने क्या कहा? NHRC मेंबर प्रियांक कानूनगो ने मामले को लेकर एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, " मनुष्य और पशु में अंतर विवेक और बुद्धि का होता है और मनुष्य का विवेक ही उसे सभ्यता में लेकर आता है. जो व्यक्ति मां-बाप के साथ संभोग की प्रक्रिया में शामिल होने की बात करता है वह पशु है. सबसे दुखद ये उन माता-पिता के लिए है जिनका बेटा सार्वजनिक मंच पर ऐसी बातें करता है. ये विकृत मानसिकता से पीड़ित है. असल में इनके इलाज की जरूरत है."
यूट्यूब को कंटेंट हटाने के लिए कहा गया हैउन्होने आगे कहा, " हमने यूट्यूब को कहा है कि ऐसा कंटेंट भारत में नहीं चलेगा इसको हटाइए और जिन्होंने यह कंटेंट बनाया है, पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करें. हमने नोटिस जारी किया है यूट्यूब की जिम्मेदारी है कि वह इस पर कार्रवाई करें अगर वह कार्रवाई नहीं करेगा तो हम यूट्यूब पर कार्रवाई करेंगे."
प्रियांक कानूनगो ने ये भी कहा कि असम सरकार ने अच्छा किया है और मैं उन्हें सलाह दूंगा कि जब वह उन्हें गिरफ्तार करें तो इनका मनोवैज्ञानिक परीक्षण करें और किसी मनोवैज्ञानिक से इनका इलाज कराए. इनके दिमागी पागलपन का इलाज होना चाहिए. माफ करने का काम तो भगवान का है और इस मामले में माफ करना उस मां का काम है जिसको इस नीच लड़के ने अपमानित किया है.ऐसी दूषित मानसिकता के व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. ऐसे व्यक्तियों के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं होना चाहिए.
रणवीर इलाबादिया ने मांगी माफीइस बीच, भारी आक्रोश फैलने के बाद समय रैना के शो पर अश्लील सवाल पूछने वाले रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने कमेंट के लिए माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, “मेरा कमेंट न केवल अनुचित थी, बल्कि फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है. मैं यहां सिर्फ माफी मांगने के लिए आया हूं.''