India's Got Latent Controversy: समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया शामिल हुए थे, जहां उन्होंने पैरेंट्स पर अश्लील सवाल पूछ लिया. इसके बाद देश भर में इसकी आलोचनाएं शुरू हो गईं. नेटिजंस उनपर जमकर बरस पड़े. विवाद इतना गहरा गया कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनपर कार्रवाई के लिए कह दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर चांज भी शुरू कर दी है.

इस मामले में रणवीर उनके अश्लील कमेंट को लेकर आलोचनाओं का सामना तो कर ही रहे हैं, लेकिन उन्हें उससे इतर कुछ यूजर्स इसलिए भी ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उनका अश्लील कमेंट भी कहीं से कॉपी है. जानेंगे कि आखिर अब लोग अब उन्हें कॉपीकैट क्यों कह रहे हैं. इससे पहले जान लेते हैं कि रणवीर ने कहा क्या था.

क्या कहा था रणवीर इलाहाबादिया ने?रणवीर इलाहाबादिया ने इस शो में पैरेंट्स पर भद्दा कमेंट करते हुए एक पार्टिसिपेंट से कहा था कि वो पूरी जिंदगी हर दिन अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते देखना या फिर एक बार उन्हें जॉइन करना. दोनों में से क्या चुनेंगे. इसके बाद इस पर विवाद होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने माफी का वीडियो भी जारी किया है. लेकिन आलोचनाओं के साथ अब नेटिजंस उनकी टांग भी खींच रहे हैं.

क्यों टांग खींच रहे हैं नेटिजंसअसल में ऐसा ही एक वीडियो एक एक्स यूजर ने शेयर किया, जिसमें एक महिला बिल्कुल वही सवाल टेबल पर सामने बैठे एक पुरुष से पूछ रही है. ये वीडियो करीब 10 सेकेंड का ही है. 

यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''रणवीर इलाहाबादिया को पता था कि वह क्या कहने जा रहे हैं- यह एक अंग्रेजी शो से कॉपी किया गया वेल प्रिपेयर्ड स्किट था! यह कोई दुर्घटना या जुबान फिसलने की वजह से नहीं हुआ था! उसकी माफी स्वीकार न करें क्योंकि यह कोई गलती नहीं थी!''

इस यूजर ने शो का नाम भी बताया. एक यूजर ने सवाल पूछा कि ये कहां से कॉपीड है, तो यूजर ने इस शो का नाम 'ट्रुथ ऑर ड्रिंक' इसके बाद तो यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि ये भी कॉपीड निकला.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो भी मिल जाएंगे जो इस वायरल वीडियो से अलग हैं, लेकिन उनमें भी यही सवाल पूछे गए थे.

क्या कह रहे यूजर्सएक यूजर ने लिखा- 'सब कुछ कॉपी करता है ये, Sh*t तक को नहीं छोड़ा!', तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'यह भी नकल है। खुद भी नहीं सोच पाया।', तीसरे यूजर ने लिखा, 'वह बहुत नकली है! मुझे यकीन है कि वह अपना पॉडकास्ट नहीं लिखता होगा'

इसके अलावा, ऐसे तमाम कमेंट थे जिसमें यूजर्स यही बात अपनी-अपनी जुबान में कह रहे थे. किसी ने लिखा कि वो अपनी स्क्रिप्ट भी ठीक से नहीं लिख सकते, तो किसी ने लिखा कि ब्रेनलेस कॉपी.

असम में दर्ज हुई एफआईआरइस मामले में गवाहटी में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और समय रैना समेत 5 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हो गया है. इन सभी पर 'अश्लीलता' को बढ़ावा देने का आरोप लगा है और गुवाहटी में एफआईआर दर्ज की गई है. 

और पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट के बाद बी प्राक ने कैंसिल किया पॉडकास्ट, गुस्से में कह दी ये बातें