Loveyapa Box Office Collection Day 4: जुनैद खान और खुशी कपूर-स्टारर ‘लवयापा’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म प्रदीप रंगनाथन की तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ का हिंदी रीमेक है. ‘लवयापा’ का रिलीज से पहले काफी बज बन गया था. हालांकि बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच नहीं पाई.चलिए यहां जानते हैं ‘लवयापा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘लवयापा’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई? ‘लवयापा’ को वैलेंटाइन वीक में रिलीज किया गया था. इस रोम-कॉम से उम्मीद थी कि ये यंग जनरेशन को खूब पसंद आएगी हालांकि खुशी और जुनैद की लव स्टोरी वाली ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और इसकी शुरुआत बेहद ठंडी रही. वहीं ओपनिंग वीकेंड पर भी ‘लवयापा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक साबित हुई. फिल्म की कमाई की रफ्तार इतनी धीमी है कि इसका चार दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर दम निकलता नजर आ रही है. वहीं ‘लवयापा’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो
- फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे दिन ‘लवयापा’ ने 43.48 फीसदी के उछाल के साथ 1.65 करोड़ का कारोबार किया था.
- वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 6.06 फीसदी की तेजी के साथ 1.75 करोड़ रुपये कमाए.
- अब ‘लवयापा’ की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लवयापा’ ने रिलीज के चौथे दिन 60 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘लवयापा’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 5.15 करोड़ रुपये हो गया है.
‘लवयापा’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिकना हुआ मुश्किल‘लवयापा’ की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस बेहद ठंडी है. फिल्म के लिए अब चंद लाख कमाना भी मुश्किल हो रहा है. दरअसल ‘लवयापा’ को बॉक्स ऑफिस पर 'बैडएस रवि कुमार' और री रिलीज 'सनम तेरी कसम' से टक्कर मिल रही है. ‘लवयापा’ इन दोनों फिल्मों के आगे फीकी साबित हो रही है. खासतौर पर सनम तेरी कसम दोबारा रिलीज होने के बाद गदर मचा रही है. ऐसे में ‘लवयापा’ के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा टिकना मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें:-इस फिल्म के लिए असली भिखारी को किया गया था साइन, सस्पेंस ने उड़ा दिए थे लोगों के होश, बॉक्स ऑफिस पर रही थी सुपरहिट