Kabir Khan Movies On OTT: 'काबुल एक्सप्रेस' (Kabul Express) से डायरेक्शन में डेब्यू करने वाले वाले कबीर खान की ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में बहुत ही जबरदस्त फैनफॉलोइंग हैं. डायरेक्टर (Director) की कई शानदार मूवीज फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा चुकी हैं. अगर आप भी कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्में देखने के शौकीन हैं तो इनकी 'एक था टाइगर' (Ek Tha Tiger) से लेकर 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) तक इन जबरदस्त मूवीज का लुत्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर ले सकते हैं.


'एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)'


प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस शानदार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया था. यशराज स्पाई यूनिवर्स की इस फर्स्ट मूवी में सलमान खान और कैटरीन कैफ की लवस्टोरी ने दर्शकों को भरपूर तरीके से एंटरटेन किया था.


'न्यूयार्क (New York)'


इस फिल्म में कबीर खान ने तीन दोस्तों की स्टोरी को दिखाया है जिनकी लाइफ 9/11 हमले के बाद बदल जाती है. कबीर खान के फैंस इस फिल्म का मजा प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं.


'फैंटम (Phantom)'


सैफ अली खान और कैटरीन कैफ स्टारर इस मूवी में कबीर खान ने एक ऐसे सोल्जर की स्टोरी को दिखाया है जो कि पाकिस्तान में जाकर 26/11 का बदला लेने की ठानता है. व्यूवर्स के लिए डायरेक्टर की ये मूवी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.


'83'


रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर इस बेहतरीन मूवी में कबीर खान ने एक्स भारतीय कैप्टन कपिल देव की स्टोरी को दिखाया है कि किस तरह से उनकी टीम ने 1983 का क्रिकेट वर्ल्डकप भारत के नाम कर दिया था.


'बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)'


डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर मौजूद सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म में कबीर खान (Kabir Khan) ने बहुत ही इमोशनल स्टोरी को दिखाया है कि कैसे एक भारतीय आदमी किसी भी बात की परवाह किए बिना पाकिस्तानी बच्ची को उसकी मां से मिलवाने पहुंच जाता है.


जानें किस डर के चलते सलमान ने इस फिल्म में विलेन बनने से कर दिया था इनकार? इस प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म