Salman Khan Refuse Baazigar: बॉलीवुड (Bollywood) में सलमान खान का सबसे अलग क्रेज है. सलमान की फैनफॉलोइंग का ये आलम है कि उनका किसी भी फिल्म में होना ही मूवी के सुपरहिट होने की गारंटी बन जाता है. अपने फिल्मी करियर (Film Career) में 'हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun)' से लेकर 'टाईगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)' तक एक से बढ़कर एक जबरदस्त मूवीज (Movies) में काम करने वाले सलमान खान ने कुछ बहुत ही बेहतरीन फिल्मों में काम करने से इनकार भी किया है. सलमान की रिजेक्ट की हुई मूवीज में एक बड़ा नाम शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर 'बाजीगर (Baazigar)' का है. हालांकि एक्टर (Actor) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद 'बाजीगर' को एक बहुत ही बड़े डर की वजह से साफ इनकार कर दिया था.


इस डर की वजह से किया इनकार


'बाजीगर' के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने जब इस फिल्म को बनाने का फैसला किया तो उनकी पहली पसंद शाहरुख खान नहीं बल्कि सलमान खान ही थे. सलमान खान ने इस सुपरहिट मूवी को इस वजह से इनकार कर दिया कि वो अपने करियर के शुरुआती दौर में खलनायक नहीं बनना चाहते थे. फिल्म के निगेटिव रोल से वो घबरा गए थे कि कहीं उनकी गिनती निगेटिव कलाकारों में ना की जानें लगे. इसी वजह से बॉलीवुड के भाईजान ने 'बाजीगर' में काम करने से साफ इनकार कर दिया था. सलमान खान के मना करने के बाद अब्बास मस्तान ने शाहरुख खान को साइन किया और ये फिल्म उनके करियर की बहुत ही जबरदस्त मूवी मानी जाती है.


फिल्म है इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर


सलमान खान (Salman Khan) की छोड़ी हुई 'बाजीगर (Baazigar)' का मजा व्यूवर्स ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर ले सकते हैं. इस मूवी को आईएमडीबी (Imdb) ने 7.6 की रेटिंग से नवाजा है.


'Wanted ' से लेकर 'Ready' ... सलमान की ये मूवीज हैं टॉलीवुड रिमेक, OTT के प्लेटफॉर्म्स पर देखें ये फिल्में