Best Romantic Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर हर तरह के दर्शकों के लिए उनके एंटरटेनमेंट (Entertainment) की वेब सीरीज (Web Series) और फिल्मों की भरमार मौजूद है. कुछ दर्शकों को क्राइम (Crime) को पसंद करते है तो कुछ हॉरर (Horror) को और कुछ ऐसे भी दर्शक होते हैं जिन्हें रोमांटिक जॉनर बहुत पसंद होता है. अगर आपको भी रोमांस (Romance) पसंद है तो इन सीरीज से आप वो उसका मजा ले सकते हैं.


'ताज महल 1989 (Taj Mahal 1989)'


साल 2020 में ओटीटी पर रिलीज हुए इस ड्रामे ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस शानदार सीरीज में लखनऊ की कई लव स्टोरीज को दिखाया गया है और जिनकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये स्टोरी उस टाइम की हैं जब इंटरनेट का जमाना नहीं था. रोमांस को पसंद करने वाले दर्शक इसका मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.


'ए सूटेबल बॉय (A Suitable Boy)'


साल 1993 में आए विक्रम सेठ के नॉवेल पर बनी 'ए सूटेबल बॉय' को बहुत ही बेहतरीन ढंग से बनाया गया है. इसमें लता नाम की एक लड़की अपनी मां के लिए दूल्हे की खोज में निकलती है. इस सीरीज का मजा दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.


'कॉलेज रोमांस (College Romance)'


रोमांस के साथ अगर आप कॉलेज लाइफ के दौर में जीना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर साल 2018 में रिलीज हुई इस सीरीज को जरूर देखना चाहिए. इस सीरीज में प्यार से लेकर दोस्ती और कॉलेज लाइफ का जबरदस्त तड़का लगाया गया है.


'मिसमैच्ड (Mismatched)'


'संध्या मेनन' के साल 2017 में आए मशहूर नॉवेल 'वेन डिंपल मेट ऋषि' पर बेस 'मिसमैच्ड' एक ऐसे इंसान की स्टोरी है जो कि शादी से पहले डेटिंग को पसंद करता है. दर्शक इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. हाल ही में इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है.


'फील लाइक इश्क (Feels Like Ishq)'


इस शानदार सीरीज में छ: (6) बहुत ही क्लॉसिकल लव स्टोरीज को दिखाया गया है और दर्शक इसका लुत्फ नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.


Shah Rukh Khan के दीवाने हैं 'कैंपस डायरीज' फेम ये अभिनेता, क्टर ने खुद किया खुलासा