Abhinav Sharma Inspired From Shah Rukh Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी सबसे ज्यादा फैनफॉलोइंग है और पूरी दुनिया में उनके फैंस की एक बहुत बड़ी तादात है और उसी लिस्ट में अभिनव शर्मा का भी नाम शामिल है. 'कैंपस डायरीज (Campus Diaries)' में किए अपने शानदार काम से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले इस एक्टर (Actor) ने खुद इस बात का खुलासा किया है.
अभिनव शर्मा का खुलासाअभिनव शर्मा ने ईटाइम्स को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में शाहरुख को लेकर कहा कि 'ये बात मुझे आजतक याद है कि जब मैं बड़ा हो रहा था तो शाहरुख खान को बहुत ही दिल के साथ पसंद करता था और मुझे इस बात पर ताज्जुब होता था कि वो कितने शानदार हैं. मेरे आस पास के बहुत से लोग उनके फैंस हुआ करते थे. इसी के बाद मैंने उनके जैसा बनने के लिए सोच लिया और मैं हर काम को उनके जैसा ही करना चाहता हूं और वक्त के साथ सारी चीजों को सीखा जा सकता है.'
एल्गोरिथम को लेकरइसके बाद अभिनव शर्मा (Abhinav Sharma) से उनके फिल्मों के सेलेक्शन करने के बारे में जब पूछा गया तो एक्टर (Actor) ने इस बारे में जवाब देते हुए कहा कि 'इस बारे में मुझे ऐसा लगता है कि हमें फ्लों के साथ चलना चाहिए और हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करनी चाहिए और उन चीजों की तलाश में रहता हूं जो मुझे और ज्यादा बेहतर करने में मदद करे.' अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि 'जब मैं ड्रामा स्कूल (Drama School) में पढ़ रहा था तो हमारे टीचर्स सही या गलत बताने की जगह पर हमेशा अपनी आर्ट को और ज्यादा निखारने के लिए कहा करते थे और उनकी बताई वही चीज मेरे काम में मेरी मदद करती है.'
'आपके घर में सांता आया था?', फैन के सवाल पर Shah Rukh Khan ने दिया मजेदार जवाब