Amit Pahal:वेब सीरीज 'क्रैकडाउन 2' (Crackdown 2) नजर आ चुके एक्टर अमित पहल (Amit Pahel) वेब सीरीज 'काठमांडू कनेक्शन 2' (Kathmandu Connection -2)के  आने लावी  दूसरे सीजन का हिस्सा बनने के लिए बिल्कुल पूरी तरह से तैयार हैं. जहां वेब सीरीज के पहले सीजन में 1993 के बॉम्बे बम धमाकों के इर्द-गिर्द घूमती कहानी थी, वहीं दूसरा सीजन 1999 के विमान अपहरण के इर्द-गिर्द घूमता है. 

कितने एपिसोड है?पहला सीजन में अच्छी तरह से शुरू होता है क्योंकि डायरेक्टर ने  भारत-पाक शांति शिखर सम्मेलन में एक आतंकवादी हमले की तैयारी करता है लेकिन जल्द ही कहानी में एक नया मोड़ आ जाता है.ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार क्राइम  थ्रिलर सीरीज से भरा पड़ा हैं. काठमांडू कनेक्शन भी उसमें एक और कड़ी है. ये कहानी मुबंई बम धमाका की जांच कर रहे  एक अधिकारी की  हत्या से शुरु होती है और उसका कनेक्शन सीधा काठमांडू से हैं.वहीं  इस वेब सीरीज में  6 एपिसोड हैं.

अमित कितने साल  लड़के का किरदार निभा रहे है?हरियाणा के झज्जर के रहने वाले अमित ने कहा कि उन्होंने एक 27 वर्षीय लड़के का किरदार निभाया है,जिसके पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन से संबंध हैं. वह तीन और लोगों के साथ काठमांडू आता है और भारतीय विमान आईसी-814 को हाईजैक करने के लिए अपने समूह का नेतृत्व करता है, ताकि उसके वरिष्ठ भारत सरकार के साथ बातचीत या सौदा कर सकें,जो संभवत भारत के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है.

अमित ने कहा ये बातअपने कैरेक्टर और इसे एक्टिंग करने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बात करते हुए अमित ने खुलासा किया, "मुझे लगता है कि सबसे कठिन हिस्सा एक आतंकवादी की मनशा को समझना था,क्योंकि जब आप इस तरह के किदरार को निभाते हैं, तो उस किरदार को जीना बेहद जरूरी  हो जाता है."

ये है कहानीये  कहानी की शुरुआत मुबंई बम धमाका से शुरू होती है और इसी समय तीन महत्वपूर्ण घटती हैं. एक ऑफिसर की हत्या,  दूसरा एक होटलियर की किडनैपिंग और तीसरा एक पत्रकार से जुड़ी गुत्थी है. एक्टर विजित सिंह जो एक इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर के किरदार निभा रहे हैं और प्रतिक मेहरा (Prateek Mehra) जो एक होटलियर हैं. उसकी किडनैपिंग और शिवानी एक पत्रकार की किरदार निभा रही हैं. वहीं शिवानी का पीछा किया जा रहा है.इसमें सामर्थ सीबीआई ऑफिसर हितेश लगे हुए हैं और घटनाओं के तार जोड़ते हुए कठमांडू पहुंच जाते हैं.