New OTT Release This Week: हर आने वाले हफ्ते में ओटीटी दर्शकों (OTT Viewers) को नई रिलीज (New Release) का बेसब्री से इंतजार रहता है. ओटीटी को पसंद करने वालों के लिए ये वीक बहुत ही खास रहने वाला है क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी (OTT) पर ये शानदार सीरीज धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार हैं.


'वीर दास: लैंडिंग (Vir Das: Landing)'


अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिल में उतर जाने वाले मशहूर कॉमेडियन वीर दास ने इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपने फैंस को गुदगुदाने के लिए कमर कस ली है. वीर दास की वीर दास लैडिंग ओटटी दर्शक 27 दिसंबर से मजा लेना शुरू कर सकते हैं.


'चेल्सी हैंडलर: रेव्यूल्यूशन (Chelesea Handler: Revolution)'


वीर दास के साथ अपनी कॉमेडी के लिए फेमस चेल्सी हैंडलर भी ओटीटी पर अपना कमाल दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई हैं. फैंस ओटीटी पर काफी दिन से चेल्सी हैंडलर के इस शो का इंतजार कर रहे थे और अब इस हफ्ते फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. चेल्सी हैंडलर का 'चेल्सी हैंडलर: रेव्यूल्यूशन' इस हफ्ते की 29 तारीख से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जलवा दिखाना शुरू कर देगा.


'पाज ऑफ फरी: द लिजेंड ऑफ हैंक (Paws Of Fury: The Legends Of Hank)'


एनीमेशन को पसंद करने वालों के लिए इस हफ्ते चांदी है. आपको बता दें कि मशहूर एनिमेटेड ड्रामा थिएटर के साथ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इस शानदार ड्रामें में दर्शक एक कुत्ते के समुराई जंगबाज बनने के बीच आने वाली तमाम मुश्किलों को इस ड्रामें में दिखाया जाने वाला है. दर्शक इसका मजा अमेजान प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'राइज ऑफ एम्पायर्स: ओटोमन सीजन 2 (Rise Of Empires: Ottoman Season 2)'


तुर्की के कल्चर और हिस्ट्री को पसंद करने वालों के लिए 'राइज ऑफ एम्पायर्स: ओटोमन सीजन 2' पूरी तरह से तैयार है. ओटीटी दर्शक इस सीजन को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'वेद (Ved)'


मशहूर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की पत्नी जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) भी इस हफ्ते ओटीटी पर कदम रखने जा रही हैं. जेनेलिया देशमुख 'वेद' में अपने करियर के लिए काफी स्ट्रगल करती हुई नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: 'गुल्लक 3' से 'दिल्ली क्राइम 2' तक ये हैं साल के सबसे बेहतरीन शोज़, कहीं आपने मिस तो नहीं कर दिए?