Salman Khan On Jio Cinema BB OTT 2: बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में एक-एक कर कंटेस्टेंट सलमान के बुलावे पर बिग बॉस के मंच पर पहुंत रहे हैं.  बिग बॉस में पूजा भट्ट से लेकर जर्नलिस्ट दिबांग, अजय जडेजा, सनी लियोनी एमसी स्टैन और संदीप सिकन खास जजिस के तौर पर बैठाए गए हैं. जिनका काम है कि वे शो पर आए कंटेस्टेंट्स को अपने हिसाब से आंक सकें और बिग बॉस के घऱ में सरवाइवर करने के लिए करेंसी दे सकें.


शो में सभी कंटेस्टेंट्स को मिलेगी रेंकिंग 


इस दौरान बिग बॉस करेंसी के लिए घरवालों के बीच लड़ाइयां भी होंगी. रोटी कपड़ा मकान राशन के लिए यहां तक कि बेड के लिए भी उन्हें इस करेंसी की जरूरत पड़ेगी. सलमान के शो इंट्रोडक्शन के बाद बिग बॉस की पहली ओटीटीयन-फलक नाज को शो पर बुलाया गया.


नाज ने बताया कि वे सरोज खान की बदौलत मुंबई आई थीं. फलक नाज ने आगे ये भी कहा कि उस वक्त तक लोग उन्हें उनके नाम से जानते थे. अचानक 24 दिसंबर के बाद वे शीजान की 'बहन' के तौर पर जानी जानी जाने लगीं. उन्होंने बताया कि भाई शीजान के साथ घटी  घटना के बाद से उनके प्रति लोग बदल गए थे.


फलक नाज ने बिग बॉस के घर में जाने से पहले सलमान को कहा कि वे घर में सफाई या दूसरे काम को चुनूंगी बजाए के खाना बनाने के. वह ऐसा इसलिए नहीं चाहतीं क्योंकि वे बहुत अच्छा खाना बनाती हैं. इसके बाद जनता के मीटर में उन्हें 9वें रैंक पर रखा गया. रैंक के बेस पर उन्हें 30 हजार करेंसी मिली हैं.