Big Boss OTT 2 Contestants: 'बिग बॉस ओटीटी 2' की आज से शुरुआत होने जा रही है जिसे सलमान खान होस्ट करना वाले हैं. इससे पहले अब ये खबर सामने आई है कि बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 के लिए कई एक्ट्रेसेस से बात की गई है जो एक कंटेस्टेंट के तौर पर शो में शामिल हो सकती हैं.

'बिग बॉस' में ट्विस्ट एंड टर्न तो आते ही रहते हैं और अब इसके ओटीटी के दूसरे सीजन में दिग्गज एक्ट्रेसेस को शामिल करके इस कल्चर को कायम रखा गया है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 में संगीता बिजलानी, स्नेहा उल्लाल, जरीन खान, भाग्यश्री और डेजी शाह जैसी एक्ट्रेसेस बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे सकती हैं.

मिया खलीफा होंगी शामिल?हाल ही में खबर आई थी कि पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा को भी 'बिग बॉस ओटीटी 2' में शामिल होने के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है. हालांकि मिया खलीफा ने साल 2015 में एक ट्वीट किया था जिसे देखकर उनका बिग बॉस ओटीटी 2 में शामिल होना मुश्किल लग रहा है. मिया ने लिखा था- 'आइए कुछ साफ कर दूं: मैं कभी भी भारत में कदम नहीं रख रही हूं, इसलिए जिसने भी कहा कि मैंने बिग बॉस में आने में "इंटेरेस्ट" दिखाया है, उसे ये सोच निकाल देनी चाहिए.'

सनी लियोनी होंगी शो में शामिलवहीं सनी लियोनी का इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 में शामिल होना तय है. बता दें कि सनी लियोनी 'बिग बॉस 5' का हिस्सा थीं ऐसे मेंओटीटी सीजन में शामिल होने को लेकर उन्होंने अपनी राय जाहिर की है.  इंडिया टीवी की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा- 'ये मेरे लिए घर वापसी जैसा होगा. बहुत सारी यादें हैं, क्योंकि यह मेरे करियर के महत्वपूर्ण मोड़ों में से एक था... मैं शो को करीब से देख रही हूं और इसे अगले लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं...'

ये कंटेस्टेंट्स आएंगे नजरबता दें कि इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 2' को सलमान खान होस्ट करेंगे. शो आज से जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा. शो में इस बार फलक नाज, आकांक्षा पुरी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी, ​​पलक पुर्सवानी, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी नजर आएंगे. वहीं 'बिग बॉस 5' फेम सनी लियोनी भी शो का हिस्सा बनेंगी. हालांकि वे कंटेस्टेंट बनेंगी या सलमान खान के साथ शो को-होस्ट करेंगी, ये अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: KKK 13: शिव ठाकरे से लड़ाई पर अर्चना गौतम ने तोड़ी चुप्पी, बताई असल वजह, बोली- मेरी मां के बारे में...'