Bigg Boss OTT 2: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आईं थीं. शो में आलिया ने अपनी लाइफ के बारे में कई बातों का खुलासा किया है. शो में आलिया को एडजस्ट करने में काफी मुश्किल भी हुई. जिसके बाद वह बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं. आलिया दूसरी कंटेस्टेंट थीं जो बिग बॉस के घर से बाहर हुईं हैं. एविक्शन के बाद आलिया ने हाल ही में इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है. साथ ही बताया कि उन्हें बिग बॉस का घर कैसा लगा.


इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में आलिया ने अपनी बिग बॉस जर्नी के बारे में बात की. उन्होंने कहा- जर्नी छोटी रही, इंटरेस्टिंग भी रही, बहुत कुछ सीखने भी मिला, बहुत कुछ देखने को भी मिला. आलिया ने शो में अपनी ऑब्जरवेशन के बारे में बताया कि आदमी जीतने के लिए अपने आप को कैसे भूल जाता है और आपकी जो एक्चुअल पर्सनालिटी है, जो आप सोचकते हो निकल के कैसे आती है.


बॉयफ्रेंड के बारे में की बात
आलिया ने अपने एक्स हसबैंड नवाज के बारे में बात की. आलिया ने कहा नवाज का चैप्टर खत्म हो गया है और वह उनसे सिर्फ बच्चों की वजह से कनेक्टिड रहेंगी. अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए आलिय ने कहा- वह उनके साथ बहुत खुश हैं, हालांकि वह कभी दोबारा शादी नहीं करेंगी. उन्होंने आगे कहा- वह साथ, दोस्ती और समय बिताने के लिए कोई चाहती है लेकिन उसके साथ रहने या उससे शादी करने की प्लानिंग नहीं कर रही है.


सलमान नहीं समझ पाए शायद
सलमान खान ने आलिया को घर में जाने से पहले सलाह दी थी कि वह नवाज के साथ अपने तलाक के बारे में बात ना करके अपनी पर्सनालिटी दिखाएं. इस पर आलिया ने कहा- सलमान जी ने जो भी मेरे बारे में बोला वो ज्यादा उस चीज को जान नहीं पाए शायद. ऑडियन्स को पता था कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करती हूं. मैं पूरी जर्नी में मुश्किल से 15 मिनट अपनी लाइफ के बारे में बात की होगी.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Love Story: जब गौरी से शादी की बात पर उनके भाई ने तानी थी शाहरुख खान पर बंदूक, बेहद दिलचस्प है किस्सा