BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' में ऑडियंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट की डोज मिल रही है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में कंटेस्टेंट कभी एक दूसरे से लड़ाई करते तो कभी अपने राज फास करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल शो में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच  शो से आकांक्षा पुरी और  लेबनान मॉडल जद हदीद का एक वीडियो इस समय ऑनलाइन वायरल हो रहा है. वीडियो में जद और अकांक्षा सारी हदें पार करते हुए एक दूसरे को कैमरे के सामने खुलेआम लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं.

किस करने के बाद जद ने आकांक्षा को कहा बैड किसरजद और आकांक्षा का एक दूसरे को किस करना एक  टास्क था. दरअसल उन्हें अविनाश सचदेवा ने  चैलेंज किया था जिसे एक्सेप्ट करते हुए आकांक्षा और जद एक दूसरे को 30 सेकंड तक कैमरे के सामने फ्रेंच किस करते नजर आए.  आकांक्षा और जद को किस करता देख कुछ घरवाले थोड़ा असहज भी दिखे. वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 लाइवफीड में दिखाया गया है कि जद हदीद अकांक्षा पुरी को किस करने के बाद अवनिश सचदेव से इस बारे में बात करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि आकांक्षा बैड किसर हैं.

आकांक्षा को बैड किसर करने पर जद हो रहे ट्रोलवहीं अब इस वीडियो के बाद शो और सलमान खान को भी ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, “  सलमान खान ने कहा था कि वह बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स को लिमिट क्रॉस नहीं करने देंगे, देखते हैं आकांक्षापुरी और जद हदीद के इस किस पर वह कैसा रिएक्शन देते हैं?

 

एक और ने लिखा, “कितना घिनौना इंसान है जद हदीद. इसके बाद वह अविनाश को कह रहा हैं, ''ब्रो, आकांक्षा एक खराब किसर है और वे हंस रहे हैं. केवल पूजा भट्ट ने उनके कमेंट पर स्टेंड लिया. कुछ तो शर्म करो जद.”  कई और ने भी जद को इसके लिए ट्रोल किया है.

 

वहीं एक यूजर ने सलमान खान पर निशाना साधते हुए लिखा, “ सलमान खान ने तो कहा था ये एक फैमिली शो है.”

 

बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में एंट्री करने के बाद से जद हदीद आकांक्षा की तरफ बहुत ज्यादा अट्रैक्ट नजर आए थे. हालांकि आकांक्षा लेबनान मॉडल से दूरी मेंटेन कर रही  थी लेकिन अब उनका जैद के साथ खुलेआम किस करना हर किसी को हैरान कर रहा है. 

ये भी पढ़ें- Salman Khan Pic: फैमिली संग सलमान खान ने मनाई ईद, मां पर प्यार लुटाते दिखे भाईजान