Taaza Khabar Season 2 Teaser: कॉमेडियन यूट्यूबर टर्नड एक्टर भुवन बाम अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर की सबसे बड़ी खासियत है कि वो छोटे से छोटे किरदार में भी अपनी एक्टिंग से जान फूंक देते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग वेबसीरीज ताजा खबर सीजन 2 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस सीरीज के पार्ट वन के बाद से ही व्यूवर्स को इसके अगले सीजन का इंतजार था. अब व्यूवर्स का ये वेटिंग पीरियड खत्म हो गया है. क्योंकि इस सीरीज का टीजर आज ही रिलीज हुआ है. 


टीजर हुआ रिलीज


डिजनी हाट स्टार ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ताजा खबर सीजन टू का अनाउंसमेंट किया है. इस पोस्ट के साथ वेब सीरीज का टीजर भी फैंस के साथ शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है - जिंदगी अभी बाकी है ताजा खबर सीजन 2 कमिंग सून. बता दें इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज के सीजन 2 टीजर वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें इस वेब सीरीज का प्रीमियर भी सीजन वन की तरह डिजनी हॉस्टस्टार पर ही किया जाएगा. इस वेब सीरीज में भुवन बम के साथ साथ श्रिया पिलगांवकर,  प्रथमेश परब, नित्या माथुर, महेश मांजरेकर, देवेन भोजानी और शिल्पा शुक्ला नजर आने वाले हैं. बता दें इस वेब सीरीज का निर्देशन हिमांक गौड़ ने किया है. वेब सीरीज के प्रोड्यूसर रोहित राज और भुवन बाम है. 






ताजा खबर की कहानी 


बता दें ताजा खबर वेब सीरीज की कहानी वसंत गावड़े उर्फ वस्या नाम के लड़के के इर्द गिर्द घूमती है. इस वेब सीरीज में भुवम बम ने वस्या का रोल प्ले किया है. जो कि दक्षिण मुंबई के बायकुला में रहता है. इस वेब सीरीज में ट्विस्ट तब आता है जब वस्या के पास जादुई ताकत आ जाती है और उस सब कुछ पहले से पता चलने लगता है. ऐसे में वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी शक्तियों से लाइफ चेंज करता है. बता दें इससे पहले शो की टीम कॉमेडी शो 'ढिंढोरा' में नजर आती थी. ये शो अपने स्टायर की वजह से फेमस था. फैंस को भुवन बाम का ये शो बेहद पसंद आया था. बात करें भुवन की फैन फलोविंग की तो एक्टर को 19 मिलियन से ज्यादा लोग फालो करते है. 


ये भी पढ़ें: शादी की खबरों के बीच आरती सिंह ने रिवील किया अपने हमसफर का चेहरा, इस दिन लेंगी सात फेरे