Arti Singh Reveals Her Wedding Date: 'बिग बॉस 13' फेस टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह आज 5 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस बीते कई दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं अब उन्होंने खुद इस बात पर मुहर लगा दी है. जी हां, आरती सिंह ने जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. 


आरती सिंह ने रिवील किया अपने हमसफर का चेहरा
आरती सिंह ने अपने बर्थडे पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ फोटो शेयर करते हुए शादी की तारीख भी रिवील की है. गोविंदा की भांजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने होने वाले पति दीपक चौहान के साथ एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की है.


इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि दीपक की आरती. 20 दिनों बाद हम हमेशा के लिए एक हो जाएंगे. यानी कि 25 तारीख को आरती अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाने वाली हैं. 



फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस लगातार कपल को बधाइयां दे रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'वाह क्या नाम है... आरती हमेशा दीपक में ही होती है. दोनों का साथ तो हमेशा से है. एक के बिना दूसरा अधूरा है...' वायरल हो रही इस फोटो में दोनों एक दूसरे दी बाहों में खोए हुए नजर आ रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस की इस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.


शादी से पहले खरीदा घर
बता दें कि हाल ही में आरती ने एक और गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर किया था. दरअसल, शादी से पहले नया घर खरीदा है, जिसकी कई सारी तस्वीरें आरती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में आरती से हाथ में इंगेजमेंट रिंग भी देखी गई थी, जिसके बाद से खबरें आने लगी कि आरती सिंह चोरी छिप्पे सगाई कर ली है.



इन सीरियल में आ चुकी हैं नजर
वहीं आरती सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें उन्हें 'उड़ान', मायका, वारिश, ससुराल सिमर का, उतरन, और परिचय जैसी सीरियल्स में देखा जा चुका है. 


ये भी पढ़ें: Guess Who: महंगी गाड़ियां...100 करोड़ का घर, नेटवर्थ में बड़े-बड़े स्टार्स को मात देता है साउथ का ये स्टाइल आइकॉन, पहचाना ?