The Night Manager First Look Out: बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की अपकमिंग वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' (The Night Manager) का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. हॉटस्टार स्पेशल में आदित्य रॉय कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगे. अनिल और आदित्य की अपमकिंग वेबसीरीज इसी नाम की ब्रिटिश टीवी सीरीज की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. वेब सीरीज में अनिल कपूर ह्यूग लॉरी के किरदार को प्ले करते नजर आएंगें जबकि आदित्य रॉय कपूर टॉम हिडलस्टन द्वारा निभाई गई भूमिका में दिखेंगे. इसकी स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी.
अनिल कपूर ने इंस्टा पर जारी किया फिल्म का पोस्टरफिल्म के फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर में एक हवाई जहाज के पीछे एक ब्लास्ट दिखाया गया है. वहीं अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर इससे दूर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए और साजिश के बारे में हिंट देते हुए, अनिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार डीलर को रोकने के लिए एक ही हथियार है - एक होटल का नाइट मैनेजर.”
तमाम सेलेब्स कर रहे कमेंट्सअनिल और आदित्य की अपमकिंग वेबसीरीज के फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर पर फैंस के साथ तमाम सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. अनिल कपूर की बेटी और फिल्म मेकर रिया कपूर ने भी फिल्म के फर्स्ट लुक पर रिएशन दिया है. उन्होंने इसे "Insane" कहा और कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी भी पोस्ट की है. वहीं एक्टर वरुण धवन ने लिखा, "बॉयज़्ज़्ज़्ज़्स जाने के इस एक तरीके के लिए एक्साइटेड हूं." वहीं एक फैन ने लिखा, "मैं इसे आपके लिए देखूंगा. मुझे इसमें सिर्फ टॉम हिडलेस्टन और ह्यूग भी पसंद हैं.”
वेबसीरीज में क्या है अनिल और आदित्य का रोलअनिल कपूर वेब सीरीज में एक हथियार डीलर के रूप में नजर आएंगे जो खुद को एक बिजनेस टाइकून के रूप में पेश करते हैं. वहीं आदित्य एक लग्जरी होटल के नाइट मैनेजर और एक पूर्व सैनिक के रूप में नजर आएंगे. अनिल ने शो की शूटिंग पिछले साल सितंबर में पूरी की थी. शेली नाम के अपने चरित्र के बारे में संकेत देते हुए, उन्होंने खुद की कुछ मोनोक्रोम तस्वीरों के साथ लिखा, “और #TheNightManagerofIndia इज ऑफ ड्यूटी! शैलेंद्र रूंगटा उर्फ शैली के लिए #दैट्स रैप! बेस्ड ऑन जॉन ले कैरे की द नाइट मैनेजर.”
ये भी पढ़ें:-लग्जरी लाइफस्टाइल छोड़ यूपी के छोटे से कस्बे में रहने को क्यों मजबूर Youtuber Saba Ibrahim? जानिए क्या है सच्चाई