Best Indian Documentaries On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर तमाम ऐसे व्यूवर्स हैं जिन्हें ड्रामें या स्क्रिप्टेड शोज को देखने की जगह सीरियस चीजों में ज्यादा दिलचस्पी होती है. ऐसे ही तमाम ओटीटी दर्शकों (OTT Viewers) को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल 'लेडीज फर्स्ट (Ladies First)' से लेकर 'मनी माफिय (Money Mafia)' तक इन बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.


'लेडीज फर्स्ट (Ladies First)'


इस शानदार डॉक्यूमेंट्री फिल्म में देश की मानी हुई तीरअंदाज दीपिका कुमारी के स्ट्रगल के बारे में दिखाया गया है. डॉक्यूमेंट्री में बहुत ही शानदार अंदाज में इस बात को दिखाया गया कि किस तरह से एक लड़की ने सफलता का सफर तय किया है.


'अघोरी: हॉली मेन ऑफ द डेड (Aghori: Holy Men of the Dead)'


इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को बहुत ही शानदार डॉक्यूमेंट्रीज में रखा जाता है. इसमें एक वाराणसी के एक अघोरी जो कि शमशान घाट पर रहता है कि लाइफ को बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया गया है. दर्शक इस बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री को यूट्यूब पर देख सकते हैं.


'भुज: द डे इंडिया शूक (Bhuj: The Day India Shook)'


इस शानदार डॉक्यूमेंट्री में भुज में आए भंयकर भूकंप के बारे में बताया गया है. इस बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री फिल्म में अनुपम खेर ने बहुत अच्छी तरह से सभी चीजों को डिफाइन किया है. 'भुज: द डे इंडिया शूक' के फोटोज और वीडियो ने काफी तारीफें बटोरी थी. ओटीटी व्यूवर्स इस बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री को अमेजान प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


'सेल्युलाइड मैन (Celluloid Man)'


ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही दिग्गज फिल्मकार माने जाने वाले पी.के नायर की लाइफ पर बनाई गई थी. इसे इतना पसंद किया गया कि ये अब तक 50 से ज्यादा फिल्म फेस्टिवल्स में शामिल हो चुकी है. इस जबरदस्त डॉक्यूमेंट्री फिल्म का मजा यूट्यूब पर लिया जा सकता है.


'मनी माफिया (Money Mafia)'  


इस बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री में इस बात को दिखाने की पूरी कोशिश की गई है कि भारत (India) के अंदर लोग किस तरह से ठगी करते हैं. इस डॉक्यूमेंट्री को इंडिया की बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्मों (Documentary Films) की लिस्ट में रखा गया है. इस बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री को अमेजान प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखा जा सकता है.


'आश्रम 3' से लेकर 'शुक्ला द टाइगर' तक ये रही टॉप 5 MX Player थ्रिलर्स सीरीज, फौरन देख लीजिए