Youtuber Saba Ibrahim: जानी मानीं यूट्यूबर सबा इब्राहिम मुंबई से दूर अपनी लैविश लाइफ को छोड़ यूपी के एक छोटे से कस्बे में अपनी जिंदगी गुजार रही हैं. शादी को 2 महीने हो गए हैं और सबा अपने पति खालिद के साथ मुंबई की चकाचौंझ और की भीड़भाड़ और लग्जरी लाइफस्टाइल से दूर आखिर ऐसी जिंदगी क्यों बिता रही हैं. तो बता दें यूपी के मौदहा में सबा इब्राहिम का ससुराल है. सबा ने एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वह शादी के दो महीने बाद सैर पर निकली हैं और अपने ससुराम में परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. 


दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. दो महीने पहले उन्होंने सनी (खालिद) से शादी कीथी, अब सबा अपने ससुराल में यानि यूपी के मैदहा गई हैं. फैंस भी उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में छोटी-बड़ी बातें जानने को बेताब रहते हैं. दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की लाडली बहन सबा इब्राहिं यूट्यूबर हैं और उनके चैनल पर 2.64 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. 



सबा इब्राहिम क्यों पहनती हैं हिजाब?


मालूम हो सबा इब्राहिम पहले हिजाब नहीं पहना करती थीं, लेकिन अब वो हमेशा हिजाब में ही दिखाई देती हैं. ऐसे में हर किसी के जेहन में यही सवाल उठता है कि वो किस वजह से हिजाब पहनती हैं. सबा के हिजाब पहनने के पीछे बहुत ही मजेदार कहानी है. सबा ने खुद इस बारे में खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि 2 साल पहले जब कोविड आया था तो हम सब भगवान को याद करते हैं ऐसे में हम अपने सर को कवर कर दुआ करते थे. 


उस दौरान सबा के मन में ये बात आई कि जब हम मुश्किल वक्त में या फिर रमजान में सर को कवर कर भगवान को याद करते हैं. ऐसा हम हमेशा क्यों नहीं कर सकते.  सबा की यही सोच थी जिसकी वजह से उन्होंने हिजाब पहनना शुरू कर दिया. अब वो हमेशा अपना सिर ढक कर रखती हैं. हालांकि, हालिया व्लॉग में उन्होंने ब्लैक कलर का जैकेट पहना है और खेतों में लगी फसलों को निहारती नजर आ रही हैं.


बीते साल हुई नवंबर में हुई थी खालिद के साथ शादी


सबा इब्राहिम ने बीते साल 6 नवंबर को खालिद नियाज संग काफी धूमधाम के साथ निकाह किया. इस कपल के निकाह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. निगाह के बाद भी सबा ब्लागिंग करती हैं. सबा ने वैसे तो अपना यूट्यूब चैनल 2017 में ही शुरू किया था लेकिन 2020 से वो इस पर सक्रिय हो गईं. सबा और खालिद ने लव मैरिज की है. दरअसल ये दोनों एक दूसरे को निकाह से पहले 6 साल तक डेट कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें - जानें, आखिर क्यों बुर्का पहनकर मेले का मजा लेने पहुंचीं दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम