Akshay Kumar Starer Oh My God 2 Release on OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार काफी टाइम से दर्शकों का दिल जीतने में फेल रहे हैं. एक्टर (Actor) की एक के बाद एक कई बड़ी मूवीज बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धराशाई हो चुकी हैं. इसी बीच अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली फिल्म 'ओह माई गॉड 2 (Oh My God 2)' की ओटीटी रिलीज (OTT Release) को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. अक्षय की इस मूवी (Movi) को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर ही रिलीज किया जाएगा.

इस वजह होगी ओटीटी पर रिलीजअक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में 'बच्चन पांडे', 'अतरंगी रे', 'रक्षा बंधन', 'सम्राट पृथ्वीराज','राम सेतु' और 'सेल्फी' का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल हो चुका है. माना जा रहा है कि इन फिल्मों के फ्लॉप हो जाने की वजह से ही 'ओह माई गॉड 2' को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो अभी तक इस बात को ऑफिशियली तौर पर कंफर्म नहीं किया गया है.

इस फिल्म का है सीक्वेल

'ओह माई गॉड 2' अक्षय कुमार की साल 2012 में आई हिट फिल्म 'ओह माई गॉड' का सीक्वेल है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस मूवी के बाद से अक्षय कुमार का ग्राफ काफी बढ़ गया था. फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी ने दर्शकों का भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट किया था. इन दोनों के अलावा मूवी में महेश मांझेकर और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई सितारों ने अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया था.

'ओह माई गॉड 2' इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'ओह माई गॉड 2 (Oh My God 2)' को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा-वूट (Jio Cinema- Voot) पर रिलीज किया जा सकता है.

सलमान खान को ऐश्वर्या की वजह से इस ब्लॉकबस्ट मूवी से धोना पड़ा था हाथ, OTT के इस प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म