Kiara Advani Movies On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में आए दिन अपने लुक्स, स्टाइल और मूवीज को लेकर लाइमलाइट में बनी रहने वाली कियारा आडवाणी की एक्टिंग (Acting) को पसंद करने वालों की एक बहुत बड़ी तादात है. एक्ट्रेस (Actress) के फैंस बहुत बेसब्री के साथ उनकी मूवीज का वेट करते हैं. कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्मों को लाइक करने वाले तमाम व्यूअर्स को एक्ट्रेस की ओटीटी (OTT) पर मौजूद 'शेरशाह (Shershaah)' से लेकर 'गुडन्यूज (Good Newwz)' तक इन मूवीज को जरूर देख डालना चाहिए.


'शेरशाह (Shershaah)'


प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस बॉयोग्राफिकल फिल्म के साथ कियारा आडवाणी के काम को काफी पसंद किया गया था. एक्ट्रेस के फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आई उनकी इस मूवी को बहुत लाइक करते हैं.


'कबीर सिंह (Kabir Singh)'


इस फिल्म में कियारा आडवाणी ने शाहिद कपूर के साथ काम कर फिल्मी पर्दे पर धूम मचा दी थी. मूवी दर्शकों को कियारा के शानदार अंदाज ने अपना दीवाना बना लिया था. कियार आडवाणी के तमाम फैंस इस मूवी को नेटफ्लिकस पर देख सकते हैं.


'जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo)'


इस रोमांटिक ड्रामा मूवी में भी कियारा ने अपने फैंस का दिल जीतने में कोई भी कमी नहीं रखी थी. एक्ट्रेस के फैंस इसे प्राइम वीडियो पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.


'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)'


नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस हॉरर कॉमेडी में एक बार फिर से कियारा आडवाणी ने धमाल मचाकर रख दिया था. मूवी में उनके शानदार काम की जमकर तारीफें हुई. साल 2022 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बेहतरीन कारोबार किया था.


'गुडन्यूज (Good Newwz)'


इस फिल्म मे कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की कॉमेडी ने दर्शकों को लोटपोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इस कॉमेडी ड्रामे को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देखकर एंटरटेनमेंट की डोज ले सकते हैं.


इस हफ्ते OTT पर एक्शन से लेकर एनीमेशन तक की मिलेगी डोज, ये सीरीज और मूवीज होंगी रिलीज