SRK Was First Choice Of Chandra Shekhar Azad Role: शाहरुख खान अपने तीन दशक के शानदार फिल्मी करियर (Film Career) में 'आशिक', 'डॉन', 'मेजर' से लेकर 'रॉ एजेंट' तक एक से बढ़कर एक जबरदस्त रोल निभा चुके हैं. हालांकि उन्होंने कुछ बहुत ही जबरदस्त फिल्मों (Movies) को ना भी कहा है, जिसमें शायद उनका किरदार यादगार बन जाता. ऐसे ही तमाम किरदारों में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को एक फिल्म में देश के महान क्रान्तिकारी 'चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad)' का रोल भी ऑफर हुआ था लेकिन किसी वजह से एक्टर (Actor) उस हिस्टोरिकल किरदार को नहीं निभा पाए. शाहरुख खान की छोड़ी हुई मूवी ओटीटी (OTT) पर भी मौजूद है.


इस फिल्म में निभाते चंद्रशेखर आजाद का रोल


फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही कमाल के डायरेक्टर माने जाने वाले राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने जब साल 2006 में आई सुपरहिट फिल्म 'रंग दे बसंती' बनाने का फैसला किया था तो उनकी नजर में 'डीजे और चंद्रशेखर आजाद' के रोल के लिए फर्स्ट च्वाइस शाहरुख खान ही थे. डायरेक्टर जब वो किरदार लेकर शाहरुख खान के पास गए तो किसी वजह से शाहरुख खान फिल्म को हां नहीं कह पाए. जब राकेश ओमप्रकाश मेहरा की शाहरुख खान के साथ बात नहीं बन पाई तो डायरेक्टर ने वो किरदार आमिर खान को ऑफर कर दिया. इसके बाद शाहरुख खान का छोड़ा हुआ वो कैरेक्टर आमिर खान ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से अमर कर दिया. इसके साथ बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी भी बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी.




यहां देखें वो फिल्म


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की छोड़ी हुई 'रंग दे बसंती (Rang De Basanti)' को ओटीटी व्यूअर्स नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं. आईएमडीबी (Imdb) ने इस शानदार फिल्म को 8.1 की रेटिंग से नवाजा है. आपको बता दें कि शाहरुख खान आने वाले दिनों में 'जवान (Jawan)' और 'डंकी (Dunki)' में नजर आने वाले हैं.


इस मूवी को न कहकर Shah Rukh Khan को आज भी होता होगा अफसोस, फिल्म देखें ओटीटी पर