Mouni Roy Suraj Nambiar Photo: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वह अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. ये डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में हो रही है और मौनी के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. मौनी की हल्दी और मेहंदी के फंक्शन की तस्वीरें सामने आई हैं. अब पहली बार मौनी ने बॉयफ्रेंड सूरज के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है. जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. मौनी और सूरज की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.


मौनी और सूरज का ये फोटो बहुत पसंद किया जा रहा है. ये फोटो प्री-वेडिंग फंक्शन की है. इस फोटो में मौनी और सूरज एक-दूसरे को देख मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इस रोमांटिक फोटो में मौनी सूरज की तरफ देख रही हैं. फोटो में मौनी ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है. वहीं सूरज व्हाइट कलर के कुर्ता पजामा में नजर आ रहे हैं.






मौनी रॉय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सब कुछ (Everything) हरी ओम.ॐ नमः शिवायः. मौनी रॉय के इस पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं फैंस उनकी ये फोटो देखकर बेहद खुश हो रहे हैं.


The Kapil Sharma Show: असली Jeetendra के सामने नकली Dharmendra और Sunny Deol ने की मस्ती, Ekta Kapoor का हुआ बुरा हाल


करण टेंकर ने कमेंट किया- मुबारक हो. वहीं सोनल चौहान (sonal Chauhan) ने हार्ट इमोजी पोस्ट की. मौनी की बेस्टफ्रेंड आशका ने कमेंट किया- इस प्यार के आस-पास होने से बहुत खुश हूं. मौनी की शादी में शामिल हुईं मंदिरा बेदी ने कमेंट किया- गॉड ब्लेस यू मौन और सूरज. आप दोनों को बहुत प्यार करती हूं.


मौनी रॉय का ये फोटो पोस्ट होते ही वायरल हो गया है. इसे अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. मौनी के इस पोस्ट पर कमेंट्स की लाइन लगी हुई है. हर कोई उनके खास दिन पर उन्हें बधाई देना चाहता है.


Guess Who: चेहरे पर रौब, आंखों में मस्ती, शर्टलेस होकर पोज देने वाले इस क्यूट बच्चे का इंडस्ट्री में चलता है नाम, क्या पहचान पाए आप?


मेहंदी में किया जमकर डांस
मौनी रॉय के मेहंदी फंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह मेहंदी है रचने वाली गाने पर बहुत ही खूबसूरत डांस करती नजर आ रही हैं. उनके साथ सूरज भी डांस करते नजर आ रहे हैं. मौनी ने मेहंदी में येल्लो कलर का लहंगा पहना है जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही हैं. अर्जुन बिजलानी (arjun Bijlani) भी इस शादी में शामिल हुए हैं और उन्होंने मौनी के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर किया है.