Bollywood Celebs Reaction on Aryan Khan Bail: 2 अक्टूबर से एनसीबी (NCB) की कस्टडी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) को शायद अब थोड़ी राहत की सांस मिली होगी. गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद अब इंतजार है आर्यन खान (Aryan Khan) के जेल से बाहर आने का. वहीं जैसे ही आर्यन खान को बेल मिली तो बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. जैसे ही आर्यन को जमानत मिलने की खबर आई तो सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्वीट कर लिखा – Finally
सोनू सूद ने भी आर्यन को बेल मिलने के बाद हिंदी में लिखा – जब समय न्याय करता है तो गवाह की जरूरत नहीं होती.
मलाइका अरोड़ा ने भी इस पर लिखा - थैंक्यू गॉड.
ये तो थी सेलेब्स की बात लेकिन शाहरुख खान के फैंस भी आर्यन को जमानत मिलने के बाद खुशी से झूम रहे हैं. गुरुवार को मन्नत के बाहर शाहरुख के फैंस की भारी भीड़ उमड़ी. सभी आर्यन खान और शाहरुख खान के पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे थे. वहीं इतने लोगों को देखकर अबराम ने भी खुशी जताई. घर की छत पर नजर आए अबराम ने नीचे जमा लोगों को हाथ हिलाकर हैलो कहा. ये खास तस्वीरें पैपराजी ने कैमरों में कैद कर ली. और अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
ये भी पढ़ेंः