Aryan Khan को मिली ज़मानत तो Shah Rukh Khan के घर मन्नत के बाहर फैन्स ने जमकर मनाया जश्न, Abram Khan ने यूं जाहिर की खुशी
ड्रग्स केस में आर्यन खान (Aryan Khan)को जमानत मिलने के बाद मुंबई में उनके घर 'मन्नत' के बाहर जश्न का माहौल है. बड़ी संख्या में फैन्स शाहरुख खान के घर पहुंच रहे हैं. आर्यन को बेल मिलने की खुशी में उनके छोटे भाई अबराम खान घर के टेरेस पर नज़र आए और हाथ हिलाकर अपनी खुशी जाहिर की.
मन्नत के बाहर जश्न का माहौल देखते ही बना. शाहरुख के फैन्स आर्यन की बेल की खबर सुनते ही मन्नत के आसपास जमा हो गए.
पोस्टर और बैनर लेकर फैन्स शाहरुख खान के घर के बाहर बड़ी संख्या में इक्कठा हुए और इस तरह से अपनी खुशी जाहिर की.
शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम की खुशी छुपाए नहीं छुपी. वह बड़े भाई को बेल मिलने के बाद छत पर आ गए और फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ भी हिलाया.
28 अक्टूबर को शाम 5 बजे के आसपास बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन को जमानत दे दी.अब आर्यन एक-दो दिन में जेल से बाहर आ जाएंगे.
आर्यन 7 अक्टूबर से मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं. उन्हें 3 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज़ से गिरफ्तार किया गया था जिसपर रेव पार्टी चल रही थी. आर्यन को पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड ने हिरासत में ले लिया था. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था.
जेल में आर्यन के कठिन समय बिताने की कई खबरें सामने आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आर्यन ना ढंग से खा पा रहे थे और ना ही सो पा रहे थे. बार-बार जमानत अर्जी खारिज होने से भी वह बेहद परेशान हो गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा था कि आर्यन जेल में चुपचाप बैठे रहते थे. वह किसी से कोई बातचीत नहीं करते थे पिछले दिनों जब शाहरुख खान आर्यन से मिलने जेल पहुंचे थे तो 18 मिनट की मुलाकात में आर्यन के कई बार आंसू छलकने की बात सामने आई थी.