Kaun Banega Crorepati 13: फिल्म ‘शोले’ (Sholay) की रिलीज को 46 साल पूरे हो चुके हैं. बॉलीवुड की एपिक फिल्मों में से एक शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. आपको बता दें कि अब एक बार फिर शोले की स्टार कास्ट यानी जय, वीरू और बसंती फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) के साथ एक साथ रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में नज़र आने वाली है. जी हां, इसी शुक्रवार को प्रसारित होने वाले स्पेशल एपिसोड में हॉट सीट पर हेमा मालिनी (Hema Malini) और फिल्म शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी नज़र आने वाले हैं. 







 
वहीं, फिल्म शोले में वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र केबीसी के इस ख़ास एपिसोड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. शो से जुड़ा एक प्रोमो हाल भी सामने आया है जिसमें अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी से पूछते हैं, ‘जय और वीरू के लिए आपने कैसे सोचा ?’ बिग बी के इस सवाल पर रमेश सिप्पी ने कहा, ‘आनंद में आपने बहुत बढ़िया काम किया, बॉम्बे टू गोवा में आपने लाइट रोल किया तो मुझे आपमें एक ऐसा एक्टर दिखा जो सभी रोल्स को परफेक्टली कर सकता है’. 




 
रमेश सिप्पी की यह बात सुन अमिताभ काफी खुश नज़र आए और उन्होंने फिल्ममेकर से पूछा, ‘मेरे बारे में आपको ऐसा लगा ?’. जिसके जवाब में रमेश सिप्पी ने हां कहा. इस प्रोमो में फिल्म शोले से जुड़े कई किस्से भी सुनने को मिले हैं. एक जगह वीडियो कॉल से जुड़े धरम पाजी कहते हैं कि वो 28 मील तक शूटिंग लोकेशन तक पहुंचने के लिए पैदल चले थे. वहीं, अमिताभ बताते हैं कि, ‘एक सीन जिसमें मैं माउथऑर्गन बजा रहा था और जया जी लैम्प जला रहीं थीं उसे शूट होने में 3 साल का लंबा वक्त लगा था’.


ये भी पढ़ें: KBC 13: Hema Malini से Amitabh Bachchan ने पूछा, तुम्हारा नाम क्या है बसंती, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन


जब KBC 13 में एक्सपर्ट बनकर टकरा गईं Amitabh Bachchan की कॉलेजमेट, महानायक ने दिया ऐसा रिएक्शन