केबीसी 12 का मंगलवार को आए एपिसोड की शुरुआत कंटेस्टेंट प्रियंका बागड़ी समदानी से हुई. फास्टेस्ट फिंगर राउंड जीतने के बाद प्रियंका ने बहुत ही शानदार तरीके से गेम खेला. बिग बी ने उनके गेम की काफी तीरीफें की और ऑडियंस भी उनके गेम से काफी प्रभावित हुई. लेकिन एक लाख 60 हजार रुपए के सवाल पर पहुंचने पर वह डगमगा गईं.


प्रियंका पहले इस सवाल के जवाब को लेकर सुनिश्चित नहीं थी और इस सवाल के जवाब के लिए उन्होंने बची हुई दो लाइफलाइन आस्क द एक्पर्ट और वीडियो कॉल ए फ्रेंड इस्तेमाल किया. प्रियंका ने एक लाख 60 हजार रुपए के लिए नौवां प्रश्न ये थाः


इस तस्वीर में दिखाए गए अर्थशास्त्री साल 2019 से इनमें से किसी संस्खान के मुख्य अर्थशास्त्री हैं?


इसके विकल्प थेः विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन, नए विकास बैंग और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष.


इसका सही जवाब हैः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष.


इसके बाद प्रियंका से 3 लाख 20 हजार रुपए के लिए सवाल पूछा गया. उनके पास इस सवाल के लिए कोई जवाब नहीं था और ना ही उनके पास कोई लाइफलाइन बची थी. इसलिए उन्होंने गेम को छोड़ने का फैसला किया और अपने साथ एक लाख 60 रुपए लेकर घर गईं. प्रियंका ने जिस सवाल पर खेल छोड़ा, वो ये थाः


मालवा राज्य की शासक रानी अहिल्याबाई ने अपनी राजधानी इंदौर से कहाँ स्थानांतरित की?
इसके विकल्प थे: ओरछा, महेश्वर, मांडू और देवास


सही उत्तर था: महेश्वर


बता दें कि केबीसी 12 का ये सीजन 22 जनवरी को खत्म हो जाएगा. इस दिन शो का आखिरी एपिसोड ऑनएयर होगा. इस आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है. आखिरी एपिसोड की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने सेट पर की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी. वह काफी भावुक हुए थे.


ये भी पढ़ें-


SSR Birth Anniversary- शाहरुख के जबरा फैन थे सुशांत, 'जादू तेरी नज़र' गाने पर किया था धमाकेदार डांस, Old वीडियो वायरल


चार बहनों में सबसे छोटे थे सुशांत सिंह राजपूत, इस तरह तय किया था छोटे से गांव से बॉलीवड तक का सफर