बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल की शादी को लेकर अफवाहों को दौर जारी है और इसे लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है. वरुण के चाचा और दिग्गज कलाकार अनिल धवन ने पुष्टि की है कि वरुण और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा की शादी होने वाली है.


अनिल धवन ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा,"मेरा भतीजा वरुण धवन 24 जनवरी को शादी करने वाला है. मुझे इसकी खुशी है." हालांकि, वरुण धवन के पिता डेविड धवनया उनके भाई रोहित धवन समेत उनके परिवार द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि शादी की तैयारी पूरे जोर पर है.


अलीबाग में होगी शादी


सेलेब्स की शादी के लिए फेवरिट डेस्टिनेशन अलीबाग है. शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट पहले ही तैयार हो चुकी है. वरुण धवन अलीबाग के एक फाइव स्टार होटल की बुकिंग के लिए जा चुके हैं और इसका कुछ एडवांस भुगतान भी कर चुके है. पहले ही 200 मेहमानों की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि वरुण और नताशा इस महीने किस तारीख को शादी करेंगे.


शाहरुख-सलमान बतौर गेस्ट लेंगे हिस्सा


कहा जा रहा है कि वरुण-नताशा की शादी में सलमान खान, कैटरीना कैफ और शाहरुख समेत कई बड़े सेलेब्स की पहुंचने की संभावना है. बता दें कि वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल की सगाई पहले ही हो चुकी है. हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने रेडियो शो 'व्हाट वुमेन वांट' में नताशा दलाल को 'वरुण की मंगेतर' कहकर संबोधित किया. इस रेडियो शो में वरुण धवन अकेले ही मौजूद थे. नताशा और वरुण काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2020 में दोनों की शादी होने की चर्चा थीं.


ये भी पढ़ें-


जब काजोल से बेटे ने कहा- तुम सामान्य मां क्यूं नहीं हो? एक्ट्रेस ने दिया ये शानदार जवाब


सेट पर इस तरह आसानी से इंटिमेट सीन कर पाती हैं सनी लियोनी, अपने बच्चों को बारे में कही ये बात