आज बॉलीवुड के दिग्गज और हैंडसम एक्टर रहे सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है. सुशांत के जन्मदिन को लोग 'सुशांत डे' के तौर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. सुशांत बहुत ही खुशमिजाज और जिंदादिल एक्टर थे. उनका जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के एक छोटे से गांव मल्डीहा गांव में पैदा हुए थे. ये गांव बिहार के पूर्णिया जिले में है. इतने छोटे गांव से बॉलीवुड की बुलंदियों को छूने तक का उनका सफर आसान नहीं था.


सुशांत सिंह राजपूत ने इन बुलंदियों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष किया. सुशांत के पिता केके सिंह एक सरकार नौकरी करते थे, अब रिटायर हो चुके हैं. उनकी मां का निधन साल 2002 में हो गया था. सुशांत अपने घर में सबसे छोटे थे. घर में छोटे होने की वजह से वह अपनी बड़ी बहनों के काफी करीब थे. उनकी चार बहने रही, जिनमें से एक निधन हो चुका है.


श्वेता सिंह कीर्ति के काफी करीब


सुशांत सिंह राजपूत सबसे बड़ी बहन का नाम रीना सिंह, उसके बाद मीतू सिंह और तीसरे नंबर श्वेता सिंह कीर्ति है. मीतू सिंह स्टेट लेवेल की क्रिकेटर रह चुकी हैं और मुंबई में रहती हैं. जबकि श्वेता सिंह कीर्ति अपने पति विशाल कीर्ति के साथ अमेरिका में रहती हैं. श्वेता सुशांत के काफी करीब रहे. दोनों की उम्र में ज्यादा फासला नहीं था. सुशांत ने ही श्वेता और विशाल कीर्ति की शादी के लिए हामी भरी थी. तीनों एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे.



भगवान शिव के भक्त


सुशांत सिंह राजपूत ने स्कूली शिक्षा पटना के सेंट करेन्स हाई स्कूल और दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से ली. उसके बाद उन्होंने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, हालांकि उन्होंने मकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी नहीं की और बीच में ही छोड़ दिया. सुशांत सिंह अपनी मां के काफी करीब थे. उन्होंने मौत से पहले अपनी आखिरी पोस्ट अपने मां के बारे में लिखा था. सुशांता भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे. फिल्म 'केदारनाथ' करने के बाद उन पर शिवभक्ति और भी ज्यादा खुमार चढ़ा.



पवित्र रिश्ता से मिली पहचान


टेलिविजन की दुनिया में उन्होंने साल 2008 में 'किस देश में है मेरा दिल' से डेब्यू किया. बाद में उन्हें 'पवित्र रिश्ता' में लीड रोल ऑफर हुआ और वो छोटे परदे के बड़े सितारों में गिने जाने लगे. सुशांत का फिल्मी सफर फिल्म 'काई पो चे' से शुरू हुआ. पहली ही फिल्म सफल रही और उनके अभिनय को भी सराहा गया. हालांकि पिछले साल आई 'छिछोरे' उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई जो कि बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी.


14 जून 2020 को छोड़ी दुनिया


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बीते साल 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी अचानक हुई इस मौत से पूरा देश हैरान और सदमे में रहा. कई लोगों ने इसे हत्या बताया, लेकिन मुंबई पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे सुसाइड करार दिया गया. हालांकि इस मामले में सीबीआई, एनसीबी और ईडी अलग-अलग एंगल पर चांज कर रही है.


ये भी पढ़ें-


जब काजोल से बेटे ने कहा- तुम सामान्य मां क्यूं नहीं हो? एक्ट्रेस ने दिया ये शानदार जवाब


राजू श्रीवास्तव ने सैफ अली खान पर मचाया 'तांडव', यूजर्स ने कर दिया उन्हें ही ट्रोल