कौन बनेगा करोड़पति-12 के नए एपिसोड में हॉट सीट पर झारखंड के रांची की कंटेस्टेंट कहकशा अमरीन पहुंची. उन्होंने न सिर्फ बढ़िया खेल खेला बल्कि अपनी समझदारी भरी बातों से भी सबको प्रभावित किया.


अमरीन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड क्लियर करके हॉट सीट तक पहुंची थीं. उन्होंने शो के दौरान एक ऐसी बात बताई जिसे सुनकर अमिताभ भी हैरान रह गए.


अमरीन ने बताया कि उनकी मां ने कुछ वर्षों पहले केबीसी में आने के लिए अपनी पायल तक बेच दी थी. वहीं अमरीन की मां ने कहा कि उनके पति बहुत बीमार हो गए थे जिसके कारण उनके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने पायल बेचकर एसएमएस भेजने के लिए पैसे जुटाए थे. हालांकि अमरीन की मां का केबीसी में आने का सपना पूरा नहीं हुआ लेकिन उनकी बेटी ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीत लिए.


अमरीन ने 12 सवालों के सही जवाब दिए. उन्होंने  दसवें सवाल पर अमरीन ने फ्लिप द क्वेश्चन, 11वें पर कॉल अ फ्रेंड लाइफलाइन 12वें सवाल पर एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया.


जिस 13 वें सवाल पर उन्होंने क्विट किया वह था-


दांडी मार्च से प्रेरित होकर अप्रैल 1930 में किसने वेदारण्य मार्च किया?


इस सवाल पर अमरीन ने गेम क्विट करने का फैसला किया और 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- सी राजगोपालाचार्य.


यह भी पढ़ें:


पवित्रा पुनिया से शादी के सवाल पर बोले एजाज खान- पिताजी को हमारा रिश्ता मंजूर