बिग बॉस सीजन 14 में कंटेस्टेंट एजाज खान को पवित्रा पुनिया से प्यार हो गया था. एजाज खान ने अब कहा है कि उनके पिता ने इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दे दी है. एजाज खान ने यह भी कहा है कि पवित्रा पुनिया उनके परिवार के बाकी सदस्यों से भी मिली है और शादी की संभावनाओं के बारे में बात की है. पवित्रा ने शुरुआत में जब एजाज के सामने अपनी भावनाओं का इजहार किया था तो एजाज ने कहा था कि वह उससे प्यार नहीं कर सकते. हालांकि पवित्रा के बिग बॉस के घर से बाहर जाने और जब फैमिली वीक में पवित्रा की वापसी हुई तो  एजाज ने अपने प्यार का इजहार कर दिया. एक इंटरव्यू में एजाज ने कहा, “ बाहर आने के बाद जिस व्यक्ति से मैं सबसे पहले मिला वह मेरा भाई था और उसके बाद मैं सीधा अपने पिता से मिला. मैंने उन्हें बताया कि मैं पवित्रा से प्यार करता हूं. उन्होंने खुशी से कहा 'अगर आप खुश हैं तो मैं बहुत खुश हूं.'  ” एजाज ने कहा, “मेरे भाई और परिवार के अन्य लोग पवित्रा से पहले ही मिल चुके हैं और आने वाले समय में कुछ और रिश्तेदार भी उससे मिलेंगे. पिछली रात उसने मेरे लिए डिनर बनाया और आज लंच.” शादी के बारे में एजाज ने कहा, “मैं अभी सार्वजनिक रूप से कुछ भी पक्के तौर पर नहीं बता सकता हूं. मेरे मन में पवित्रा और इस रिश्ते के लिए बहुत इज्जत है. कुछ लोग हैं जो यह कह रहे हैं कि ये झूठ है लेकिन वह भी जान जाएंगे कि यह कितना सच है.” यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस Alaya F का यह डांस वीडियो मचा रहा धमाल, लोग जमकर कर रहे तारीफ