Avesh Khan will join the Indian team: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 में शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 24 वर्षीय इस गेंदबाज को टीम इंडिया (Team India) की टी20 वर्ल्ड कप टीम से जुड़ने को कहा है. आवेश आईपीएल के बाद यूएई में ही रुकेंगे और टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. 


बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी. भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. आवेश जम्मू-कश्मीर के पेसर उमरान मलिक के बाद दूसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्हें टीम से जुड़ने को कहा गया है. 


चयन समिति के करीबी बीसीसीआई के एक सूत्र ने मंगलवार को पीटीआई को बताया, 'राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आवेश को भी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है. अभी वह नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होगा लेकिन अगर टीम प्रबंधन को लगता है तो उसे मुख्य खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है.'


आईपीएल-14 में 23 विकेट ले चुके हैं आवेश


आवेश तेज गति से गेंदबाजी करने में सक्षम है और आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 23 विकेट चटका चुका हैं जिसे बुधवार को दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है. वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में हर्षल पटेल (32 विकेट) के साथ दूसरे स्थान पर हैं. सूत्र ने कहा कि आवेश 142 से 145 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से गेंदबाजी करता है, सपाट पिचों से भी अच्छा उछाल हासिल करता है और पिछले कुछ समय से सहयोगी स्टाफ की नजर उस पर है. 


आवेश टेस्ट टीम के साथ स्टैंडबाई के रूप में इंग्लैंड भी गए थे लेकिन काउंटी की संयुक्त टीम के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच के दौरान अंगुली में फ्रेक्चर के कारण उन्हें दौरे के बीच से वापस लौटना पड़ा था. 


ये भी पढ़ें-


Dhoni on T20 WC 2021: मेंटर धोनी को मिलेगी कितनी रकम? जय शाह ने दिया बयान


ICC ने T20 World Cup की प्राइज़ मनी का किया एलान, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये