कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने कहा है कि वह फैशन डिजाइनर आनंद भूषण और रिमझिम दादू के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगी.  क्योंकि इन दोनों डिजाइनर एक दिन पहले कहा है कि वे कंगना के साथ सभी प्रोफेशन डील को तोड़ रहे हैं. डिजाइनरों ने ट्विटर पर मंगलवार को कंगना के अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड करने के घंटों बाद इसका ऐलान किया.


रंगोली चंदेल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर किया जिसमें कहा गया है, "यह व्यक्ति आनंद भूषण कंगना के नाम पर प्रसिद्धि पाने की कोशिश कर रहा है, हम उससे जुड़े नहीं हैं, वैसे भी हम उसे नहीं जानते, कई प्रभावशाली अकाउंट हैं, उन्हें टैग करते हैं और कंगना को नाम  अपने ब्रांड के जोड़ते हैं, कंगना किसी भी ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों चार्ज करती हैं."


रंगोली ने आगे लिखा,"लेकिन संपादकीय शूट ब्रांड एंडोर्समेंट नहीं हैं, न ही हम उन कपड़ों को पसंद करते हैं या चयन करते हैं, मैगजीन के संपादक उन एनसेंबल लुक को सिलेक्ट करते हैं. यह छोटा  डिजाइनर भारत की टॉप एक्ट्रेस के नाम का इस्तेमाल कर खुद को प्रमोट कर रहा है, इसके लिए मैंने उस पर मुकदमा चलाने का फैसला किया है."


यहां देखिए रंगोली चंदेल की इंस्टा स्टोरी-




कोई डील नहीं हुई


रंगोली चंदेल ने आगे लिखा,"उसे अदालत में यह साबित करना होगा कि कैसे और कहां हमारे साथ अब उसका कोई एंडोर्समेंट है. जिसे कि वह खुद को अलग करने का दावा कर रहा है... आप को कोर्ट में देखेंगे."  रंगोली ने आने आनंद भूषण के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. 


गैर कानूनी तरीके कंगना की फोटो का इस्तेमाल


रंगोली ने उसे शेयर करते हुए लिखा,"क्या तुम मजाक कर रहे हो आनंद भूषण? यहां तक मैं तुम्हें कोर्ट में देख लूंगी क्योंकि तुमने गैर कानूनी तरीके से कंगना की तस्वीर का इस्तेमाल किया."


ये भी पढ़ें-


सोनू सूद को फ्रॉड बताने वाले ट्वीट को कंगना रनौत ने किया था Like, यूजर ने लिखा था - महामारी से पैसा बना रहे हैं एक्टर


जाह्नवी कपूर ने लेटेस्ट कवर फोटो पर दी सफाई, बोलीं- इसका शूट लॉकडाउन से पहले हुआ था