भोपाल: Madhya Pradesh Covid-19 Vaccination मध्य प्रदेश में आज से 18-44 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 5 मई से 18 साल से 44 साल तक के आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. 18+ का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू होना था, लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से ये उस दिन शुरू नहीं हो सका था.


मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारी कर ली है. कोविशील्ड की 4 करोड़ 76 लाख और कोवैक्सीन की 52 लाख 25 हजार डोज मध्य प्रदेश के लिए तय की गई हैं. ये वैक्सीन 18 से 44 साल तक के आयु वर्ग को लगाई जाएगी.  


उन्होंने बताया कि अलग-अलग तारीखों पर वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी. 5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सेशंस में 1.48 लाख डोज लगाने का कार्यक्रम तय हुआ है. इसके तहत 5 और 6 मई को 10,400 डोज दिए जाएंगे. 8 और 10 मई को 41,600 डोज दिए जाएंगे जबकि 12, 13 और 15 मई को 96,000 डोज दिए जाएंगे.


प्रदेश में कोरोना के 12236 नए मामले, 98 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12236 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,12,666 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 98 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,003 हो गयी है. 


अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड के 1805 नS मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1673, ग्वालियर में 1096 एवं जबलपुर में 711 नए मामले आए. प्रदेश में कुल 6,12,666 संक्रमितों में से अब तक 5,20,024 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 86,639 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. कल कोविड के 11249 मरीज स्वस्थ हुए हैं.


ये भी पढ़ें-
देश में कोरोना के कारण हाल बेहाल, जानिए किन-किन राज्यों में है लॉकडाउन या सख्त पाबंदियां


ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- ये नरसंहार से कम नहीं