Kalki Koechlin Anurag Kashyap Divorce: एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने भले ही कम फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके द्वारा किए गए चुनिंदा रोल्स ही आज उनकी पहचान हैं. बात करें पर्सनल लाइफ की तो कल्कि की शादी चर्चित फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से हुई थी. इस शादी के पीछे की कहानी भी कम रोचक नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘देव डी’ की शूटिंग के दौरान कल्कि और अनुराग कश्यप के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. आपको बता दें कि फिल्म ‘देव डी’ (Dev D) में कल्कि एक्ट्रेस थीं वहीं, अनुराग फिल्म के डायरेक्टर थे. 


कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2011 में कल्कि और अनुराग ने शादी कर ली थी. कल्कि अनुराग से 14 साल छोटी थीं. शादी के वक्त उनकी एज 25 साल तो अनुराग की उम्र 39 साल थी हालांकि, शादी के कुछ सालों के भीतर ही यानी 2013 में आपसी मतभेद के चलते कल्कि और अनुराग अलग रहने लगे थे. वहीं, साल 2015 में इन्होंने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था. इस तरह ना सिर्फ इनकी शादी बल्कि चार साल में ही तलाक भी काफी चौंकाने वाला था. 




बहरहाल, अनुराग से तलाक के बाद दिए एक इंटरव्यू में कल्कि ने खुलकर अपनी शादी पर बात की थी. कल्कि ने कहा था कि, ‘हमें इस निर्णय पर पहुंचने में थोड़ा वक्त लगा, हमने इस पर काफी सोच-विचार किया था. असल में हमें एक-दूसरे के काम की इज्जत भी करनी थी. शादी के बाद हम दोनों ये बात अच्छे से समझ गए थे कि हम लोग साथ नहीं रह सकते’. 




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि इजरायली म्यूजिशियन गाए हर्षबर्ग के साथ लिव इन में रहने लगी थीं. बता दें कि इन दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम साफो है.


शादी के एक साल के अंदर ही चल बसे थे पहले पति, फिर किशोर कुमार की चौथी पत्नी बनी थीं Leena Chandavarkar


किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं Sulakshana Pandit की लाइफ, संजीव कुमार की वजह से कभी नहीं की शादी!