Horoscope Today 12 September 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला राशि समेत सभी 12 राशियों के लिए आज यानि 12 सितंबर 2022, सोमवार का दिन विशेष है. शिक्षा, करियर, बिजनेस, सेहत, दांपत्य जीवन और लव लाइफ आदि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, आइए जानते हैं आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-


मेष
मेष राशि के जातक आज कुछ परेशान रहेंगे, उनको कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा. आपको आज अपने कुछ टेस्ट भी करवाने होंगे. नौकरी में अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे और आपको कोई उपहार भी दे सकते हैं. आपको जल्दबाजी में किसी कार्य में हाथ डालने से बचना होगा, नहीं तो वह गलत हो सकता है. घर से दूर रह रहे विद्यार्थियों को आज अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है.


वृषभ 
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आत्म विश्वास से भरा रहेगा. सामाजिक क्षेत्रों में जो लोग कार्यरत हैं, उन्हे आज आपके अच्छे कामों से जाना जाएगा और उनका आत्मविश्वास और  बढे़गा और कोई सम्मान भी प्राप्त हो सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के प्यार में डूबे नजर आएंगे और वह अपने किसी काम की ओर ध्यान भी नहीं लगाएंगे. कार्यक्षेत्र में आज आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.


मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से दिन उत्तम रहने वाला है. आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता भी होगी, क्योंकि आपको आज तरक्की मिलने से आपके आत्म विश्वास में वृद्धि होगी. आपके सामने आज एक साथ कई काम आने से आपकी व्याग्रता बढ़ सकती है, जिसमें आपको यह सोचना होगा कि किसे पहले करे और किसे बाद में. आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है.


कर्क
कर्क राशि के जातको के लिए आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत करेगे. आप अपने कामों के साथ-साथ दूसरों की मदद के लिए भी तत्पर रहेंगे. दूसरों की मदद के कारण आप परिवार के सदस्यों को समय कम दे पाएंगे, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकते हैं. आप मित्रों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी कर सकते हैं. किसी धन संबंधित फैसले को आज आपको जीवनसाथी से बातचीत करके लेना बेहतर रहेगा.


सिंह 
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ तनाव भरा रहेगा. आज आपको किसी पहले किए गए निवेश से अच्छा लाभ ना मिलने के कारण आप परेशान रहेंगे. परिवार के सदस्य आपसे यदि किसी किसी बात को लेकर नाराज हैं, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करेंगे. आपको आज अपने माता-पिता की सेहत की चिंता सता सकती है. यदि उनको कोई रोग घेरे हुए हैं, तो उसमें डॉक्टरी सलाह अवश्य लें.


कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए को आज धन का लेन देन सावधानी से करना होगा व उसमें उन्हें अपने किस्सी वरिष्ठ सदस्य से ही बातचीत अवश्य करनी होगी, जो विद्यार्थी विदेश जा कर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो उन्हें आज कुछ ऑफर मिल सकता है. जो लोग छोटे व्यापारियों को आज अच्छा लाभ मिल सकता है.


तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार चढ़ाव लेकर आएगा. आज आपको धन लाभ तो अच्छा होगा, लेकिन खर्चे आपका सिरदर्द बने रहेंगे. संतान की संगति को लेकर भी आप चिंतित रहेंगे. आपको आज माता पिता के आशीर्वाद से किसी बड़े निवेश में हाथ डालना बेहतर रहेगा. किसी मन्नत के पूरे होने से आप परिवार में हवन पूजा पाठ आदि करा सकते हैं.


वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आज परिवार में किसी सदस्य को से किए हुए वादे को पूरा करेंगे और आपको किसी जमीन जायदाद से संबंधित मामले में कर्जा लेना पड़ सकता है. ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोगों को आज कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. संतान आज आपकी किसी काम में मदद करा सकती है.


धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप अपने रुके हुए कार्यों की सुध बुध लेंगे और उन्हें समय से पूरा करके देंगे. नौकरी कर रहे लोग आज महिला मित्रों से सावधान रहें, नहीं तो वह उनका कोई नुकसान करा सकती है, जो लोग रोजगार के लिए परेशान हैं, तो उन्हें आज राहत मिल सकती है. यदि किसी को धन उधार दे, तो पिताजी से बातचीत करके दें.


मकर
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. आज व्यापार संबंधी किसी यात्रा पर जाना आपके लिए लाभदायक रहेगा. आप अपने शत्रुओं के मुंह से अपनी प्रशंसा सुनकर आपको हैरानी होगी. भाइयों से यदि संपत्ति संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको वरिष्ठ सदस्यों की बात माननी होगी. आपको आज किसी प्रिय वस्तु की प्राप्ति हो सकती है.


कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज पारिवारिक जीवन सुखमय रहने वाला है. आप आज अपने ग्रस्त जीवन की समस्याओं से बाहर निकलेंगे और जीवनसाथी को डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अच्छा नाम व शोहरत कमा सकते हैं. आज आपके कुछ बढ़ते हुए खर्चे आपके लिए परेशानी लेकर आएंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा.


मीन 
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों से बेहतर रहने वाला है. आप बिजनेस मे किसी मित्र की मदद से आज किसी नई योजना को शुरू कर सकते हैं, जो आपके लिए उत्तम रूप से लाभदायक रहेगी. आपको पुराने वाद विवाद का  आज अंत करना होगा और उसमें परिवार के सदस्यों से बातचीत करनी होगी. विद्यार्थियों के आज किसी परीक्षा के परिणाम आ सकते हैं.


Pitru Paksha 2022: पितरों का नाम यदि ज्ञात नहीं है तो पितृ पक्ष में कैसे देंगे श्रद्धांजलि? जानें


Weekly Horoscope: मेष, वृषभ, मिथुन सहित सभी 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल