Leena Chandavarkar Marriage: बात आज एक ऐसी एक्ट्रेस की जिनकी लाइफ बेहद दुःखभरी थी. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस लीना चंदावरकर (Leena Chandavarkar) की जिनकी पर्सनल लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी के जैसी ही थी. आपको बता दें कि बिदाई, हमजोली, नालायक जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं लीना चंदावरकर जिस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं वो कभी रिलीज ही नहीं हो सकी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीना फिल्म ‘मसीहा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं लेकिन यह फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो सकी थी. बहरहाल, लीना ने इसके अगले साल 1968 में फिल्म ‘मन का मीत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 
 
आपको बता दें कि लीना ने बेहद कम उम्र में शादी कर ली थी. एक्ट्रेस की शादी बेहद हाई प्रोफाइल शख्स से हुई थी. एक्ट्रेस की शादी सिद्धार्थ बंदोड़कर से हुई थी जो गोवा की बेहद पावरफुल पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते थे. हालांकि, लीना की किस्मत ने उन्हें यहां भी दगा दिया.




शादी के महज एक साल के अन्दर ही सिद्धार्थ की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद पूरी तरह से टूट चुकीं लीना का सहारा बने एक्टर और सिंगर किशोर कुमार, जिनसे एक्ट्रेस की चौथी शादी हुई थी. 




 
हालांकि, यहां भी दुर्भाग्य ने एक्ट्रेस का साथ नहीं छोड़ा, लीना जब महज 37 साल की थीं तब उनके दूसरे पति किशोर कुमार की भी मृत्यु हो गई. आपको बता दें कि साल 1987 में किशोर कुमार (Kishore Kumar) का निधन हो गया था. बताया जाता है कि लीना अब किशोर कुमार के बच्चों के साथ ही मुंबई में रहती हैं.


साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं Shriya Saran, लेती हैं करोड़ों की फीस!