Sulakshana Pandit Sanjeev Kumar Love Story: आज हम आपको अपने दौर के चर्चित स्टार्स रहे संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) के बारे में बताएंगे. इनकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. सच्चे प्यार की तलाश में इन दोनों ने ही शादी नहीं की थी. जी हां, अपने दौर के बड़े स्टार्स रहे संजीव और सुलक्षणा के पास सबकुछ था, बस नहीं था तो एक ऐसा हमसफ़र जिसकी कल्पना इन दोनों ने की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार को दिलो जान से चाहती थीं. हालांकि, एक्टर का दिल किसी और पर धड़कता था. बता दें कि साल 1975 में फिल्म ‘उलझन’ से सुलक्षणा ने संजीव कुमार के साथ डेब्यू किया था. 



70-80 के दौर की चर्चित एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित अपने समय के सभी बड़े स्टार्स जैसे -  जितेंद्र, संजीव कुमार, राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), विनोद खन्ना (Vinod Khanna), शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा आदि के साथ काम कर चुकी हैं. आपको बता दें कि सुलक्षणा जहां संजीव कुमार को चाहती थीं, वहीं एक्टर हेमा मालिनी (Hema Malini) के प्यार में थे.




कहते हैं कि संजीव ने दो बाद हेमा को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन बात कुछ बन नहीं पाई. हेमा के ना कहने के बाद संजीव कुमार गहरे अवसाद में चले गए और उन्होंने तय किया कि अब वे ताउम्र शादी ही नहीं करेंगे. संजीव कुमार की इस प्रतिज्ञा का असर सुलक्षणा पंडित पर भी हुआ जो एक्टर से शादी करना चाहती थीं. 




कहते हैं सुलक्षणा ने भी तय किया कि शादी होगी तो अब संजीव कुमार से ही वरना नहीं होगी. बहरहाल, महज 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से संजीव कुमार का निधन हो गया था. इस बीच सुलक्षणा भी अपनी प्रतिज्ञा पर कायम रहीं और ताउम्र अविवाहित ही बनीं रहीं.