आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने साल 2005 में अपनी शादी की खबर अचानक से सभी को दी थी और 16 सालों बाद अब दोनों ने तलाक लेने का ऐलान भी अचानक ही कर हर किसी को सकते में डाल दिया है. जिस किसी ने भी ये बात सुनी वो हैरान रह गया क्योंकि दोनों के बीच कभी किसी तरह का विवाद न देखने को मिला न सुनने को. यहां तक कि हमेशा ही दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. वहीं अब इनके तलाक के ऐलान के बाद आमिर और किरण का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आमिर खान (Aamir Khan) एक पति और पिता के रूप में खुद को रेट करते नजर आ रहे हैं. 

खुद को दिए इतने नंबरकरण जौहर के चैट शो में आज से कई सालों पहले आमिर खान ने पत्नी किरण राव के साथ हिस्सा लिया था. जिसके रैपिड फायर राउंड की वीडियो खूब वायरल हो रही है. रैपिड फायर राउंड में पहले बारी आती है किरण राव की. जो करण के कई दिलचस्प सवालों का जवाब देती हैं. और फिर बारी आती है आमिर खान की. इनसे तब करण सवाल पूछते हैं कि वो खुद को एक पति और पिता के रूप में कितने नंबर देते हैं. जानिए इस वीडियों में आमिर का जवाब और किसे मिला था कॉफी हैंपर.. देखें यहां.

दोनों के बीच तलाक का कारण नहीं आया सामनेआमिर खान और किरण राव दोनों आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं. शनिवार को दोनों ने स्टेटमेंट जारी कर फैंस को इस बारे में बताया. इस नोट में उन्होंने काफी कुछ लिखा लेकिन तलाक के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. दोनों के बीच मतभेद किन बातों को लेकर पैदा हुए, दोनों ने अलग होने का फैसला आखिर क्यों किया. ये वो तमाम सवाल है जिनके जवाब फैंस जानना चाहते हैं लेकिन आमिर और किरण के अलावा इसका जवाब किसी को नहीं पता.  

ये भी पढ़ेः

तो क्या गुपचुप तरीके से Arjun Kapoor की बर्थडे पार्टी में पहुचीं थीं Malaika Arora, सामने आई यह तस्वीर

Bharti Singh Net Worth: लोगों को हंसाकर करोड़पति बन चुकी हैं भारती, साल के कमाती हैं इतने करोड़