Chanakya Neeti In Hindi: चाणक्य नीति जीवन की सच्चाई को समझाने का प्रयास करती है. यही कारण है कि इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी चाणक्य नीति की उपयोगिता और प्रासंगिकता में कोई कमी नहीं आई है. चाणक्य नीति व्यक्ति को सफल बनाने के लिए प्रेरित करती है.


चाणक्य के अनुसार हर व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है. लेकिन सफलता इतनी आसानी से प्राप्त नहीं होती है. इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जो लोग इन बातों का ध्यान रखते हैं, उन्हें सफलता अवश्य मिलती है. 


प्रेम में अपार शक्ति होती है. प्रेम ही है जो सबको एक माला की तरह पिरो के रखने की क्षमता रखता है. जहां प्रेम समाप्त हो जाता है, वहां पर अराजकता व्याप्त हो जाती है. जीवन को सुंदर बनाने के लिए प्रेम अति आवश्यक है. प्रेम में सफलता तभी मिलती है जब व्यक्ति इंसानियत का अपनाता है. प्रेम जीवन का आधार है. इसे महसूस करना चाहिए. प्रेम संबंधों में कभी तनाव और दरार की स्थिति नहीं होनी चाहिए. प्रेम इससे कमजोर होता है. प्रेम संबंधों कैसे मजबूत बनाया जा सकता है, आइए जानते हैं-



  • आदर सम्मान में कमी न आने दें
    चाणक्य की मानें तो हर व्यक्ति का आदर सम्मान होता है. इस आदर सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए. जब आदर सम्मान में कमी आती है तो प्रेम की रिश्ता कमजोर होता है. 

  • अहंकार से मुक्त रहें
    चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अहंकार से हमेशा दूर रहना चाहिए. अहंकार में व्यक्ति में स्वयं के हितों का ध्यान रखता है, दूसरों को कम वरियता देता है. इससे रिश्ता खराब होने की संभावना बढ़ जाती है.

  • दिखावा न करें
    चाणक्य के अनुसार प्रेम में किसी प्रकार का दिखावा नहीं करना चाहिए. दिखावा करने वाले व्यक्ति स्वार्थी कहलाते हैं. प्रेम में एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिए. प्रेम में दिखावे की कोई जगह नहीं होती है.


यह भी पढ़ें
Budhaditya Yoga: सूर्य और बुध ग्रह की युति से बनता है बुधादित्य योग, जिसकी कुंडली में होता है उसे जीवन में मिलती है अपार सफलता


Yogini Ekadashi 2021: 5 जुलाई को है योगिनी एकादशी, इस दिन का जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पारण का समय