Bharti Singh Net Worth: लोगों को हंसाकर करोड़पति बन चुकी हैं भारती, साल के कमाती हैं इतने करोड़
भारती सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते जिंदगी में काफी कुछ हासिल कर लिया है. खास बात ये है कि लोगों को हंसाते हंसाते वो आज करोड़पति बन चुकी हैं और एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
सबसे पहले बात करते हैं भारती सिंह के घर की. भारती एक आलीशान फ्लैट में पति हर्ष लिंबाचिया के साथ रहती हैं जिसे बेहद ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारती का घर बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर ने डिजाइन किया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
भारती के घर की दीवारों से लेकर बालकनी तक काफी खास हैं. इनका ड्रॉइंग एरिया एल शेप में है जहां बड़ा सा टीवी लगाया गया है. वहीं उनके सिटिंग एरिया के ठीक पीछे ही उनका बेडरूम है जिसकी झलक भी कई बार भारती दिखा चुकी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
सिर्फ आलीशान घर ही नहीं बल्कि भारती के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है जिनमें ऑडी से लेकर मर्सिडीज तक शामिल है. हालांकि भारती को गाड़ियों का ज्यादा शौक नहीं है. (फोटो - सोशल मीडिया)
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक भारती की कुल नेट वर्थ 22 करोड़ है. जबकि महीने में वो तकरीबन 30 लाख तक कमा लेती हैं. इस तरह उनकी सालाना कमाई का आंकड़ा 3 करोड़ तक पहुंच जाता है. (फोटो - सोशल मीडिया)
भारती केवल कॉमेडियन ही नहीं हैं बल्कि कई रियलिटी शोज़ को होस्ट करती भी नजर आती हैं. यहीं से वो अच्छी खासी रकम कमा लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती सिंह एक एपिसोड के 7 से 8 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)